मथुरा में मंदिर निर्माण के लिए वापस लिया जा सकता है उपासना स्‍थल अधिनियम: BJP सांसद

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने मथुरा की श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर अहम बयान देते हुए कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के विरोध को देखते हुए तीनों कृषि कानून को वापस ले सकती है तो फिर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए उपासना स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 को भी वापस लिया जा सकता है.

सलेमपुर से बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा ने सोमवार को बलिया के सीयर क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों के शिलान्यास से जुड़े एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी का शुरू से ही काशी, मथुरा और अयोध्या को लेकर स्पष्ट मत रहा है. यह तीनों हमारे लिए आस्था का विषय हैं.

उन्होंने कहा ‘अयोध्या का फैसला हो गया. काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्य तेजी से जारी है और अब मथुरा की बारी है.’

कुशवाहा से सवाल किया गया कि जब देश में उपासना स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 लागू है तो फिर मथुरा में मंदिर निर्माण मामले का समाधान कैसे होगा?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

“जब मोदी सरकार किसानों के विरोध को देखते हुए तीनों कृषि कानून को वापस ले सकती है तो फिर मथुरा में जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए उपासना स्‍थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 को भी वापस लिया जा सकता है.”

रवींद्र कुशवाहा, बीजेपी सांसद

ADVERTISEMENT

उन्होंने इसके साथ ही कहा, “चार-पांच सौ साल पहले हमारे भगवान के घर के आगे ही इनको अपना धार्मिक स्थल बनाना था क्या. दूसरे स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए जगह नहीं मिल रही थी. हमें अब मथुरा को मुक्त कराना है.”

मुस्लिम समाज की तरफ इशारा करते हुए कुशवाहा ने कहा, “इन स्थानों पर उनके कौन से पैगम्बर पैदा हुए थे जिसकी वजह से मस्जिद इसी स्थान पर रहेगी. वे किसी अन्य स्थान पर मस्जिद बना सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि श्री कृष्ण भगवान के सामने मस्जिद रहे. पुरानी गलती को सुधारा जाना चाहिए.”

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव के ऐन वक्त ही यह मसला क्यों गरमाया जा रहा है?

ADVERTISEMENT

इस पर कुशवाहा ने कहा,

“चुनाव के समय जाति की बात हो सकती है और जातिगत आधार पर गठबंधन हो सकता है, तो भगवान श्री कृष्ण की भी बात हो सकती है.”

रवींद्र कुशवाहा, बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा, “अयोध्या की तर्ज पर ही मथुरा में भी शुरुआत हो गई है. किसी दिन श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी उद्धार होगा.”

मथुरा पर घमासान! केशव मौर्य के ट्वीट पर मायावती ने कहा- BJP के आखिरी हथकंडे से रहें सावधान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT