UP पुलिस ने मीम बनाकर लिए मजे, कहा- ‘कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं’
Virat and Gambhir Fight: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के…
ADVERTISEMENT
Virat and Gambhir Fight: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान फिर एक बार आपस में उलझ पड़े, जिससे इन दोनों के मतभेद खुलकर सामने आ गए थे. इसके बाद इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. वहीं, विराट और गंभीर के बीच हुई बहस पर अब यूपी पुलिस ने मीम बनाकर चुटकी ली है.
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112-डायल करें.” आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने इस ट्वीट के साथ विराट और गंभीर की तस्वीर भी लगाई है, जिसमें वह आपस में बहस करते नजर रहे हैं.
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्यों हुई थी विराट और गंभीर में बहस?
इस पूरे झगड़े की शुरुआत लखनऊ के बॉलर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई बहस से हुई. दरअसल, मैदान पर नवीन और कोहली के बीच कोई बात हुई. इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया. अंपायर बीच में आए तो विराट उनसे शिकायत करते दिखे. इसके बाद विराट जूते से घास निकालकर नवीन की तरफ इशारा करते हुए भी देखे गए. जब मैच खत्म हुआ तब गंभीर और कोहली ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और आगे बढ़ गए.
मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया तथा आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया. इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया. तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल सहित उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका. इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे.
गंभीर अधिक आक्रामक नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने लगातार उन्हें कोहली की तरफ बढ़ने से रोका. ऐसा इन दोनों के आपस में हाथ मिलाने के बाद हुआ.
शुरू में कोहली को गंभीर का कंधा पकड़े हुए देखा गया लेकिन जब दोनों के बीच तीखी बहस जारी रही तब अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और लखनऊ के सहायक कोच तथा दिल्ली के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी विजय दहिया ने उनको अलग किया.
गौरतलब है कि कोहली और गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT