लखनऊ: शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग महिला की मौत, बेटी को बचाया गया
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. लखनऊ के विकास नगर स्थित एक मकान में शार…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. लखनऊ के विकास नगर स्थित एक मकान में शार सर्किट से आग लग गई. इसकी वजह से पहले तल पर वृद्ध महिला फंस गई, जबकि बेटी किसी तरह से बाहर निकल आयी. धुआं और आग की लपटों के बीच फंसकर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई और उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में बिजनेसमैन राजकुमार कि बहुत साल पहले ही मौत हो गई थी. घर में व्यवसायी की बुजुर्ग पत्नी शशि और बेटी रिचा रहते थे.
वहीं सोमवार दोपहर में अचानक से एक घर में आग लग गई. आग की लपटे इतनी विकराल था कि पूरा घर धू-धू करके जलने लगा. इस दौरान तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए पहुंची. लेकिन आग इतनी तेज थी कि इसको काबू करते हुए तकरीबन एक घंटा लग गया. इस दौरान बेटी रिचा को तो निकाल दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि आग के बीच से निकलने का रास्ता बनाने में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काफी समय लग गया. किसी तरह शशि तक अग्निशमन के कर्मचारी पहुंचे.
बुजुर्ग महिला को आननफानन बेहोशी की हालत उनको बाहर निकाला गया. इसके बाद तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा गया. जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आज घटना के मुख्य कारणों की जांच की. हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्टकट की बताया जा रहा है.
लखनऊ में पॉश इलाके की सड़क पर अचानक हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, सरकार के दावों की खुली पोल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT