खौफ के 20 मिनट! लिफ्ट में फंसी मासूम बच्ची ने बचने के लिए जोड़े हाथ और खूब रोई, ऐसे बची जान

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मासूम बच्ची काफी देर तक लिफ्ट में फंसी रही. इस दौरान बच्ची रोती रही, चिल्लाती रही और मदद के लिए हाथ जोड़ती रही. जिस समय लिफ्ट फंसी, उस समय बच्ची लिफ्ट में अकेली थी. वह काफी डर गई और डर के मारे वह हाथ जोड़कर रोती रही.  

फिर किसी तरह से लिफ्ट को खुलवाया गया और बच्ची को बाहर निकाला गया. इस दौरान बच्ची काफी डर गई और मासूम के परिजन भी काफी परेशान रहे. बता दें कि बच्ची का लिफ्ट में फंसे हुए और हाथ जोड़कर रोते हुए सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है. 

चिल्ला-चिल्ला कर हाथ जोड़ती रही और मदद मांगती रही मासूम

दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार स्थित जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 2 बजे की है. बच्ची ने लिफ्ट में एंट्री की और ऊपर जाने के लिए बटन दबाया. लिफ्ट ऊपर जाने लगी. मगर कुछ ही देर बाद वह अचानक बंद हो गई. लिफ्ट बीच में ही अटक गई. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये देख बच्ची ने लिफ्ट को आगे ले जाने के लिए 11वीं मंजिल का बटन फिर दबाया. मगर लिफ्ट ने काम नहीं किया. कुछ समय बाद मासूम को समझ आ गया कि लिफ्ट खराब हो चुकी है और वह उसमें फंस चुकी है. ये जानकर मासूम काफी परेशान हो गई. वह लिफ्ट के अंदर ही शोर मचाने लगी. 

लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ ये सब रिकॉर्ड

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची लिफ्ट में कूदने लगी, जिससे किसी को उसकी आवाज आ जाए. मासूम लिफ्ट में लगे कैमरे के आगे हाथ जोड़कर रोने लगी कि कोई उसे देख ले और बचा ले. मासूम बच्ची अपनी मां को आवाज देने लगी. वह जोर-जोर से रोने लगी. यहां तक की मासूम ने लिफ्ट को अपने हाथों से भी खोलने की कोशिश की. 

ADVERTISEMENT

जब बच्ची को समझ आया कि उसके प्रयास से लिफ्ट नहीं खुलेगी तो वह जोर-जोर से रोने लगी. करीब 20 मिटन तक लिफ्ट में मासूम फंसी रही. फिर किसी तरह से लिफ्ट की देखभाल करने वाली टीम ने लिफ्ट को खुलवाया और बच्ची को बाहर निकाला. इस घटना के बाद बच्ची का डरी हुई है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT