लखनऊ: दुबई से अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 4 करोड़ का सोना, कस्टम विभाग ने यूं पकड़ लिया
Lucknow News: सोने की चाह लोगों से क्या-क्या करवा देती है ये तो अक्सर आपने सुना ही होगा. कुछ ऐसा ही हाल सोना तस्करों के…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: सोने की चाह लोगों से क्या-क्या करवा देती है ये तो अक्सर आपने सुना ही होगा. कुछ ऐसा ही हाल सोना तस्करों के भी हैं. वह भी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को चकमा देने की भरसक कोशिश करते हैं, अलग-अलग और अजीबो-गरीब तरीके इजाद करते हैं. मगर कस्मट विभाग उनकी चालाकी को पकड़ ही लेता है. कुछ ऐसे ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करीब 4 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सोना 5 लोगों के पास से बरामद किया गया है. मगर जिस तरीके से सोना तस्करों ने सोने को छिपाने की कोशिश भी, वह चौंका देने वाली है.
प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाए सोना
मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ये सोना भारत लाए थे. ये सभी दुबई से भारत आए थे. बताया जा रहा है कि एक तस्कर दुबई की विमान संख्या FZ 443 से लखनऊ पहुंचा था तो वहीं अन्य 4 तस्कर एयर इंडिया की IX194 फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट उतरे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जांच के दौरान कस्टम विभाग को इनके ऊपर शक हुआ. शक के आधार पर जब इनकी अच्छे से तलाशी ली गई और जांच की गई तब सच सामने आया और खुलासा हुआ कि इन सभी ने अपने-अपने अंडर गारमेंट्स के प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर रखा हुआ था. ऐसे में एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्कता से ये सभी पकड़ गए और एक बड़ी सफलता हाथ लगी.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कितनी है कीमत
मिली जानकारी के मुताबिक, पांचों तस्करों से करीब 4 किलो सोना बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बरामद सोने की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए है. फिलहाल कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर लिया है. सभी पांचों तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको ये भी बता दें कि बिना सीमा शुल्क चुकाए तस्करों द्वारा सोना लाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. हर दिन देश के किसी न किसी एरयपोर्ट पर सोना तस्कर पकड़ जाते हैं. सोने की कीमत आंसमान छू रही हैं. ऐसे में सोना तस्कर विदेश से सोना भारत ले आते हैं, लेकिन सीमा शुल्क नहीं चुकाते हैं. मगर ये कस्टम विभाग की पकड़ में आ जाते हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT