लखनऊ में भीषण ठंड के चलते कक्षा 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद
लखनऊ में भीषण ठंड के चलते जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण ठंड के चलते जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.
लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, परिषदीय और अन्य स्कूलों में पूर्व घोषित अवकाश यथावत रहेगा और जिन स्कूलों में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित नहीं है, उन स्कूलों के लिए निम्न आदेश पारित किए जाते हैं-
1. कक्षा 8 तक के समस्त के सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है.
2. कक्षा 9 से कक्षा 12 के स्कूलों के लिए जिन स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ही रखा जाएगा. कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में स्कूल द्वारा निम्न प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे-
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ऐसे स्कूलों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं के लिए स्कूलों को बाहर/खुले में नहीं बैठाया जाएगा.
स्कूलों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही बच्चे स्कूल जाएं. आदेश में आगे कहा गया है कि यह अवकाश मात्र स्टूडेंट्स के लिए मान्य है. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नियोक्ता/प्रबंधक द्वारा अपने स्तर से निर्णय लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT