डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर उपजा विवाद, निर्देशिका लीना के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे दिखाए जाने के बाद फिल्म निर्देशिका लीना मणिमेकलाई की आलोचना हो रही है. आपको बता दें कि इस पोस्टर को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दर्ज कराई गई एफआईआर में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई समेत तीन लोग नामजद हैं. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने कहा है कि मामले की नियमानुसार विवेचना की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म में मां काली के विवादित पोस्टर के बाद लखनऊ के अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने हजरतगंज कोतवाली में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120B,153b, 295, 295A, 298, 504, 505(1)b और 66, 67 आईटी एक्ट में केस दर्ज किया.

आलोचना के बीच सोमवार को लीना मणिमेकलाई ने कहा कि वह जब तब जिंदा हैं तब तक बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करना जारी रखेंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, ‘काली’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है और यह विवाद ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर इसका विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं.

लीना मणिमेकलाई ने क्या कहा?

मदुरै में जन्मी फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था और कहा था कि यह फिल्म टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में ‘रिदम्स ऑफ कनाडा’ खंड का हिस्सा है.

मणिमेकलाई ने लोगों से पोस्टर के संदर्भ को समझने के लिए फिल्म देखने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, “फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है. अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलाई’ के बजाय ‘लव यू लीना मणिमेकलाई’ हैशटैग लगाएंगे.”

ADVERTISEMENT

CM योगी बोले- लखनऊ के आम को ‘काकोरी ब्रांड’ के नाम से जाना जाएगा, खुद बताई इसकी वजह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT