ACP श्वेता के बेटे के बाद अब बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत, नगर निमग की गाड़ी ने रौंदा
लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में मल्टीलेवल पार्किंग के पास एक स्कूटी सवार महिला को नगर निगम की गाड़ी ने टक्कर मार दी…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब सड़क हादसा आम बात हो गई है. हर दूसरे दिन दुर्घटना में कोई ना कोई घायल और अपना जीवन गवा रहा है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज का है. यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग के पास एक स्कूटी सवार महिला को नगर निगम की गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके चलते महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी आई और स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारकर आगे निकल गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूटी पर मृतक महिला राहिला खान के अलावा उनकी बेटी भी थी. तभी इसी दौरान नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी आई और उसने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते राहिला खान गिर गईं और उनका सिर नगर निगम की गाड़ी के नीचे आ गया. इस दौरान उनकी बेटी चोटिल हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, मृतक महिला की बेटी को पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर निगम की गाड़ी की नंबर प्लेट को खंगाल कर ड्राइवर मजहर को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को ACP श्वेता श्रीवास्तव के 10 वर्षीय मासूम बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसका कारण यह था कि युवक तेज रफ्तार से कार को दौड़ा रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT