यूपी के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत को उनकी जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्न गोविंद वल्लभ पंत की 135वीं जयंती पर लखनऊ…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्न गोविंद वल्लभ पंत की 135वीं जयंती पर लखनऊ के लोकभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
योगी ने इस मौके पर कहा कि गोविंद वल्लभ पंत महान स्वतंत्रता सेनानी थे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले स्वाधीनता आंदोलन में उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था.
उन्होंने कहा कि पंत जी की कर्मठता, राष्ट्र निष्ठा और संगठन क्षमता को ध्यान में रखकर उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का दायित्व दिया गया.
उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के गृह मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला और विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने प्रदेश और देश की सेवा की.
इस मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें...
पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार था, हर ‘चीज’ के ‘दाम’ तय होते थे: सीएम योगी आदित्यनाथ