कानपुर: ‘बाबरी तोड़ मंदिर बनाया अब…’ BJP नेता और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

Kanpur
Kanpur
social share
google news

Kanpur News: बीते 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया था. कानपुर के सीताराम मंदिर में भी इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भाजपा नेता रोहित साहू ने मंदिर में कार्यक्रम करवाया था. मगर अब मंदिर में पूजा करवाने वाले भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है. इसी के साथ मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.


बता दें कि बकायदा पोस्टर लगाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरे पोस्टर में लिखा है, बगल में मस्जिद है. तुमने हमारी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया है. तुझे गोली से उड़ा दूंगा. इसी के साथ मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.


क्या है पूरा मामला


कानपुर के सीताराम मंदिर में बीते 22 जनवरी के दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. भाजपा नेता रोहित साहू ने इस दौरान मंदिर में पूजा की थी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर के पास मस्जिद भी है. अब इसी को लेकर भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है तो वही मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


अभी तक ये सामने नहीं आया है कि ये धमकी किस ने दी है. मगर पोस्टर लगाकर भाजपा नेता और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


मंदिर को भी बम से उड़ाने की दी गई धमकी


बता दें कि भाजपा नेता के साथ-साथ मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी इस पोस्टर के माध्यम से दी गई है. जैसे ही मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, वैसे ही हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ADVERTISEMENT


पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे


बता दें कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. बता दें कि इससे पहले भी भाजपा और हिंदू संगठनों के नेताओं को धमकी मिली है और उनपर हमले भी हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT