यूपी चुनाव रिजल्ट: देखें कानपुर की सभी 10 विधानसभा सीटों के रुझान, कहां से कौन कर रहा लीड?
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार कानपुर को लेकर भी राजनीतिक दलों में भी काफी रस्साकस्सी रही. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार कानपुर को लेकर भी राजनीतिक दलों में भी काफी रस्साकस्सी रही. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने कानपुर में रोड शो कर अपने लिए माहौल बनाने की पूरी कोशिश की. आज जब यूपी के चुनावी परिणाम सामने आ रहे हैं, तो कानपुर की राजनीतिक तस्वीर भी साफ हो रही है. आपको बता दें कि कानपुर में तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को वोटिंग हुई थी. कानपुर में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. इनमें बिल्हौर (SC), बिठूर (SC), कल्यानपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर और घाटमपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं.
आइए आपको कानपुर की सभी 10 विधानसभा सीटों के रुझान बताते हैं.
अभी तक के आए रुझानों में जिले की 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि एसपी 2, और कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
बिल्हौर (SC): बीजेपी के मोहित शंकर आगे चल रहे, बीएसपी की मधु सिंह गौतम पीछे
बिठूर (SC): बीजेपी के अभिजीत सिंह आगे चल रहे, एसपी के मुनिंद्र शुक्ला पीछे
ADVERTISEMENT
कल्यानपुर: बीजेपी की नीलिमा कटियारी आगे चल रहीं, एसपी सतीश कुमार निगम पीछे
गोविंदनगर: बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी आगे चल रहे, एसपी के विकास यादव पीछे
ADVERTISEMENT
सीसामऊ: बीजेपी के हाजी इरफान सोलंकी आगे चल रहे, एसपी के सलिल विश्नोई पीछे
आर्य नगर: बीजेपी के सुरेश अवस्थी आगे चल रहे, एसपी के अमिताभ बाजपेयी पीछे
किदवई नगर: कांग्रेस के अजय कपूर आगे चल रहे, एसपी के अभिमन्यु पीछे
कानपुर कैंट: एसपी के मोहम्मद हसनी आगे चल रहे, बीजेपी के रघुनंदन सिंह भदौरिया पीछे
महाराजपुर: बीजेपी के सतीश महान आगे चल रहे, एसपी के फतेह बहादुर सिंह गिल पीछे
घाटमपुर: एसपी की भगवती प्रसाद आगे चल रहीं, बीएसपी के प्रशांत अहिरवार पीछे
2012 और 2017 के चुनावों में ऐसी थी कानपुर की राजनीतिक तस्वीर
-
बिल्हौर विधानसभा (SC)
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के भागवती प्रसाद सागर ने एक लाख 2 हजार 326 वोट पाकर बीएसपी के कमलेश चंद्र दिवाकर को 31 हजार 116 वोटों से हराया था. एसपी के शिव कुमार बेरिया 60 हजार 23 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी की अरुण कुमारी कोरी ने 87 हजार 804 वोट पाकर बीएसपी के कमलेश चंद्र दिवाकर को 16 हजार 57 वोटों से हराया था. बीजेपी के राकेश सोनकर 25 हजार 473 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
बिठूर विधानसभा (SC)
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा ने 1 लाख 13 हजार 289 वोट पाकर एसपी के मुनीन्द्र शुक्ला को 58 हजार 987 वोटों से हराया था. बीएसपी के राम प्रकाश कुशवाहा 53 हजार 586 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के मुनीन्द्र शुक्ला ने 61 हजार 81 वोट पाकर बीएसपी के डॉ. राम प्रकाश कुशवाहा को 671 वोटों से हराया था. कांग्रेस के अभिजीत सिंह सांगा 51 हजार 822 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
कल्यानपुर विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी की नीलिमा कटियार ने 86 हजार 620 वोट पाकर सपा के सतीश कुमार निगमा को 23 हजार 342 वोटों से हराया था. बीएसपी के दीपू कुमार 25 हजार 706 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के सतीश कुमार निगम ने 44 हजार 789 वोट पाकर बीजेपी की प्रेम लता कटियार को 2 हजार 383 वोटों से हराया था. बीएसपी के निर्मल तिवारी 37 हजार 862 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
गोविन्द नगर विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने 1 लाख 12 हजार 29 वोट पाकर कांग्रेस के अम्बुज शुक्ला को 71 हजार 509 वोटों से हराया था. बीएसपी के निर्मल तिवारी 28 हजार 795 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के सत्येदव पचौरी ने 57 हजार 156 वोट पाकर कांग्रेस के शैलेंद्र दीक्षित को 12 हजार 377 वोटों से हराया था. बीएसपी के सचिन त्रिपाठी 30 हजार 963 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
सीसामऊ विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी के हाजी इरफान सोलंकी ने 73 हजार 30 वोट पाकर बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 5 हजार 826 वोटों से हराया था. बीएसपी के नंद लाल कोरी 11 हजार 949 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के हाजी इरफान सोलंकी ने 56 हजार 496 वोट पाकर बीजेपी के हनुमान स्वरूप मिश्रा को 19 हजार 663 वोटों से हराया था. कांग्रेस के संजीव दरियाबादी 22 हजार 24 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
आर्य नगर विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी के अमिताभ बाजपेयी ने 70 हजार 993 वोट पाकर बीजेपी के सलिल विश्नोई को 5 हजार 723 वोटों से हराया था. बीएसपी के ए हसीव 6 हजार 61 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के सलिल विश्नोई ने 51 हजार 200 वोट पाकर सपा के जितेन्द्र सिंह को 15 हजार 411 वोटों से हराया था. कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा 19 हजार 345 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
किदवई नगर विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के महेश चंद्र ने 1 लाख 11 हजार 407 वोट पाकर कांग्रेस के अजय कपूर को 33 हजार 983 वोटों से हराया था. बीएसपी के संदीप कुमार 13 हजार 273 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. कांग्रेस के अजय कपूर ने 63 हजार 400 वोट पाकर बीजेपी के विवेकशील शुक्ला को 2 हजार 27 वोटों से हराया था. एसपी के ओम प्रकाश मिश्रा 22 हजार 544 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
कानपुर कैंट विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. कांग्रेस के सोहेल अख्तार अंसारी ने 81 हजार 169 वोट पाकर बीजेपी के रघुनन्दन सिंह भदौरिया को 9 हजार 364 वोटों से हराया था. बीएसपी के नसीम अहमद 14 हजार 79 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने 42 हजार 551 वोट पाकर एसपी के मोहम्मद हसन रूमी को 9 हजार 308 वोटों से हराया था. कांग्रेस के अब्दुल मनान अंसारी 31 हजार 122 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
महाराजपुर विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के सतीश महाना ने 1 लाख 32 हजार 394 वोट पाकर बीएसपी के मनोज कुमार शुक्ला को 91 हजार 826 वोटों से हराया था. कांग्रेस की अरुणा तोमर 38 हजार 752 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थीं.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के सतीश महाना ने 83 हजार 144 वोट पाकर बीएसपी की शिखा मिश्रा को 29 हजार 889 वोटों से हराया था. एसपी की अरुणा तोमर 51 हजार 585 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थीं.
-
घाटमपुर विधानसभा (SC)
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी की कमला रानी ने 92 हजार 776 वोट पाकर बीएसपी की सरोज कुरील को 45 हजार 178 वोटों से हराया था. कांग्रेस के नंदराम सोनकर 40 हजार 465 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के इंद्रजीत कोरी ने 50 हजार 669 वोट पाकर बीएसपी की सरोज कुरील को 700 वोटों से हराया था. कांग्रेस के नंदराम सोनकर 42 हजार 772 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
ADVERTISEMENT