UP में 100-120 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, एक पाव में चढ़ता है तीन! 10 रुपये का मिल रहा सिर्फ एक

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में टमाटर (Tomato Price Rise) की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. यूपी के कानपुर में ही टमाटर 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. अचानक टमाटर के दामों में हुई इस बढ़ोत्तरी ने आम लोगों को हिला कर रख दिया है. टमाटर के दामों का घर की किचन पर सीधा असर पड़ रहा है. 

टमाटर हर घर की किचन का एक अहम हिस्सा है. खाने की हर थाली में टमाटर होता ही होता है. अचानक दामों में हुए इस इजाफे ने लोगों के घर का बजट तक बिगाड़ दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के कई इलाकों में टमाटर 120 रुपए किलो तक भी बिक रहा है. सब्जी की दुकानों पर 1 टमाटर 10 रुपये का बिक रहा है..सब्जी विक्रेता एक पाव टमाटर खरीदने पर सिर्फ 3 टमाटर ही चढ़ा रहा है. 

अचानक क्यों बढ़ गए टमाटर के दाम

माना जा रहा है कि बारिश के कारण टमाटर के ये दाम बढ़े हैं. यूपी समेत देशभर में मॉनसून आ गया है. बारिश पड़ना शुरू हो गई है. ऐसे में टमाटर समेत कई तरह की फसलें खराब हो गई हैं. इसका असर टमाटर पर पड़ा है और इसके दामों में अचानक इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक पाव में चढ़े सिर्फ 3 टमाटर

यूपीतक ने आम लोगों से टमाटर की कीमतों में हुए इजाफे को लेकर बात की. ग्रेटर नोएडा निवासी अमित ने यूपीतक से बात करते हुए कहा कि टमाटर काफी महंगा हो गया है. एक पाव टमाटर खरीदे पर सिर्फ 3 टमाटर ही मिल रहे हैं. 10 रुपए का एक टमाटर हो गया है. टमाटर ज्यादातर हर सब्जी का अहम हिस्सा होता है. ऐसे में टमाटर ने दिन का बजट तक बिगाड़ना शुरू कर दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT