कानपुर: घर में अकेली गर्भवती की गला रेतकर हत्या, पिछले 48 घंटे में दो महिलाओं का मर्डर

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. कानपुर में पिछले 48 घंटों में 2 महिलाओं की हत्या हो गई है. सिर्फ 5 दिन के अंदर ही तीन महिलाएं हिंसा का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुकी हैं. वहीं रविवार को कानपुर में घर में घुसकर गला रेतकर गर्भवती की हत्या कर दी गई.

घटना के समय महिला घर में अकेली थी. पति अपनी बेटी के साथ ससुराल गया था. महिला का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

कानपुर आउटर के विधनु इलाके के रहने वाले ललित अपनी बेटी तमन्ना के साथ ससुराल गए थें. घर में उनकी पत्नी सरोजिनी अकेले थी. सरोजिनी प्रेग्नेंट थी इसलिए ललित उसको अपने साथ नहीं ले गया. वहां से रविवार दोपहर घर लौटा. बेटी घर के अंदर मां को आवाज लगाते हुए दाखिल हुई. अंदर पहुंची तो मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ मां की लाश देख वह चीख पड़ी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया.

महिला की हत्या के बाद एसपी तेज स्वरूप सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस का कहना है महिला घर में अकेली थी उसका किसी ने गला दबाकर हत्या की है. फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. पूरे मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. कानपुर में पिछले 48 घंटे में यह दूसरी वारदात है, जहां महिला की हत्या कर दी गई. इससे पहले ही महाराजपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या पीट-पीटकर कर डाली थी. वहीं 27 अक्टूबर को बिठूर में 9 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहा ऐसी घटनाएं उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान लगाती हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT