कानपुर हिंसा: घर में सो रहे, घूम रहे लड़कों को उठा ले गई पुलिस? थानें पहुंचीं ये महिलाएं

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच हुई हिंसा मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस बीच शनिवार को एक समुदाय की कुछ महिलाएं समेत अन्य लोगों ने कोतवाली के बाहर पहुंचकर आरोप लगाया कि पुलिस ने बेवजह उनके परिजनों को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी तक से बातचीत में एक महिला ने दावा करते हुए कहा कि उनका देवर घर में सो रहा था और वह बवाल में भी शामिल नहीं था. मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

वहीं, एक अन्य महिला ने कहा, “मेरा लड़का 16 साल का है. उसे जबरदस्ती उठा कर ले गए हैं. लड़का बवाल में शामिल नहीं था, वो घूमने आया था बस.”

ADVERTISEMENT

वहीं, इसी में महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की उम्र 16 साल है, जबकि पुलिस 18 साल बोल रही है.

बता दें कि इस मामले में अब तक पुलिस ने 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 40 से ज्यादा नामजद और 1000 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस लिखा गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT