कानपुर: पत्नी को सबक सिखाने के लिए युवक ने रचा खुद की मौत का षड्यंत्र, ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि कानपुर में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों को सबक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि कानपुर में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों को सबक सिखाने के लिए खुद के आत्महत्या करने का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से जांच की गई तो यह मामला फर्जी पाया गया. जिले की नवाबगंज थाने की पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
कानपुर में अपनी ही मौत का नाटक रचने का अनोखा मामला छेदीलाल नामक शख्स ने रच था. नवाबगंज के रहने वाले छेदीलाल की ससुराल उन्नाव में है. मिली जानकारी के अनुसार, छेदीलाल का अपनी ससुराल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद उसने साले कुंदन को मैसेज कर सुसाइड कर लेने की धमकी दी. छेदीलाल ने अपने दोस्त शत्रुघन की मदद से खुद के सुसाइड का एक फर्जी वीडियो बनवाकर पत्नी और साले को भेज दिया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कथित सुसाइड का वीडियो मिलने पर साले कुंदन ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद उन्नाव पुलिस और कानपुर पुलिस ने पता लगाया तो छेदीलाल जिंदा निकला. इसके बाद पुलिस ने उसे घर से बरामद लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छेदीलाल और उसके दोस्त को पकड़ने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
IIT कानपुर ने की कोविड-2 में योगी सरकार के मॉडल की तारीफ, शोध पत्र में कहीं ये बातें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT