'मेरी पत्नी की जो बेटी है वह मेरी नहीं...', पुलिस ने डायरी से किया ये चौंकाने वाला खुलासा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर में एक हत्या में पुलिस ने जब हथियारों को पकड़ा तो उसके कबूल नामे और घर से मिली डायरी से जो खुलासा हुआ उसे पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने कत्ल हुए युवक की पत्नी से अवैध संबंधों के चक्कर में एफआईआर दर्ज करके हत्यारे को गिरफ्तार किया था, लेकिन जब उसे जांच की कत्ल हुई जगह पर उसकी डायरी की पड़ताल की तो पता चला खुद मरने वाले के ही हत्यारे की बीवी से संबंध थे. इसीलिए उसने उसकी हत्या की. यहां तक उसने अपनी डायरी में भी लिख रखा था कि मेरी पत्नी की जो बेटी है वह मेरी नहीं दयाराम की है, चाहे तो उसका डीएनए जांच कर लो. दयाराम को हत्यारे संजीव ने कमरे में आग लगाकर कत्ल कर दिया था. 

क्या है पूरा मामला?

रविवार को कानपुर के पनकी इलाके में रहने वाले दयाराम की संजीव के घर में आग लगाकर हत्या कर दी गई थी. दयाराम को संजीव ने फोन करके अपने घर में मिलने के लिए बुलाया था, तब दयाराम के भाई अनुज ने सीधा आरोप लगाया था कि मेरे भाई की पत्नी मेरी भाभी के संजीव नाम के व्यक्ति से संबंध थे. संजीव वकील है. पुलिस ने अनुज की शिकायत पर संजीव और मृतक की पत्नी संगीता के साथ पवन नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. 

अनुज का आरोप था कि भाभी के संबंध पवन से भी थे, जिसको एक बार रंगे हाथों पकड़ा भी गया था. संजीव ने अपने घर में ही दयाराम को बंद करके आग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जब उससे पूछताछ की और उसके निशानदेही पर उसके घर से एक डायरी बरामद की तो एक अलग ही खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डायरी से हुआ ये खुलासा

इस डायरी में एक जगह संजीव ने लिखा था कि मेरी बेटी का पिता दयाराम है, चाहे तो इसकी डीएनए जांच कर लो. इस सेंटेंस पर पुलिस ने जब संजीव से पूछताछ की तो संजीव ने कबूल कर लिया कि उसने ही दयाराम को जलाकर मारा है, लेकिन इसलिए मारा है क्योंकि मेरा पत्नी से विवाद चल रहा था, वह अलग रहती थी. पत्नी का भाई और दयाराम एक ही स्कूल में टीचर है. इस नाते दयाराम मेरे घर आता था, उसका मेरी पत्नी से संबंध था. मुझे विश्वास है कि मेरी पत्नी कि जो बेटी है वह दयाराम की ही है, इसलिए ही मैं डायरी में लिखा है कि मेरी पत्नी की लड़की का पिता दयाराम है चाहे तो उसका डीएनए जांच कर लो.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक इसके अलावा भी उसने डायरी में कई चीज लिख रखी है जिससे पता चलता है कि वह अपनी पत्नी और दयाराम के बीच संबंधों को लेकर शक करता था. पत्नी कई सालों से अलग रह रही थी, इससे उसका शक और बढ़ता गया. पुलिस का कहना है कि संजीव को पड़कर जब पूछताछ की गई तो पता चला मृतक दयाराम के संबंध संजीव की पत्नी से थे. इसी चक्कर में संजीव ने उसको अपने घर बुलाकर आग लगाकर हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी पवन और मृतक की पत्नी के बीच अभी कोई संबंध संजीव से नहीं पाए गए हैं. फिर भी उन लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस  हत्यारे के घर से मिली डायरी को सील कर दिया है, जो हत्यारे की विवेचना में काफी महत्वपूर्ण सबूत माना जाएगा. यानी साफ है कि पुलिस ने जिस हत्या को मृतक की पत्नी के चक्कर में हत्या किए जाने का अंदाजा लगाया था वह हत्या हत्यारे ने इसलिए कि खुद उसकी पत्नी के संबंध मृतक के साथ थे. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT