कानपुर: पत्नी लगा रही थी फांसी और पति बना रहा था वीडियो, मृतका के पिता ने दर्ज कराई FIR
कानपुर में पति-पत्नी के रिश्ते की दिल दहलाने वाली घटना ने हर इंसान को हिलाकर रख दिया है कि आखिर कैसे हो सकता है कि पत्नी…
ADVERTISEMENT
कानपुर में पति-पत्नी के रिश्ते की दिल दहलाने वाली घटना ने हर इंसान को हिलाकर रख दिया है कि आखिर कैसे हो सकता है कि पत्नी फांसी का फंदा लगा रही हो और पति वीडियो बना रहा हो. इस मामले में अब पुलिस ने पिता राजकिशोर गुप्ता की शिकायत पर हनुमंत विहार थाने में पति संजय गुप्ता और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पति पुलिस की हिरासत में पहले से था, इसलिए उसको गिरफ्तार भी होना है. उधर, बुधवार को पोस्टमॉर्टम में मृतक पत्नी शोभिता के पिता का दर्द यही था कि काश यह पति जब बेटी सुसाइड कर रही थी उसका वीडियो बनाने की जगह उसको बचाता. हम लोगों को सूचना देता, हम आकर उसको समझाकर ले जाते हैं तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.
पिता का यह भी आरोप है कि 4 साल पहले शादी की थी तब से अक्सर दोनों में झगड़ा होता रहता था. उधर इस मामले में पति संजय गुप्ता के परिवार वाले भी पोस्टमार्टम हाउस में आए थे. पति संजय गुप्ता का बड़ा भाई शोभित गुप्ता और मामा रितेश गुप्ता की सफाई है कि पहली बार फांसी लगाते समय उसने ही बचाया था. बाद में उसने फांसी लगा ली. यह वीडियो उसने शायद इसीलिए बनाया होगा, ताकि बता सके इनकी ये हरकत है.
इस दौरान यह सवाल उठ गया है कि आखिर मृतका को पहले हॉस्पिटल ले जाना चाहिए था तो पति ने पत्नी की बॉडी को वहीं क्यों घर में रोके रखा. जब पत्नी के घर वाले घर पर पहुंचे तो वह बेटी को लेकर हॉस्पिटल गए थे. इस दौरान आधे घंटे तक बॉडी घर पर ही रही.
इस मामले में बाबू पुरवा के एसीपी आलोक सिंह ने कहा कि पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पति को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Kanpur Tak: कानपुर पुलिस पर लगा थाने में युवक की हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT