कानपुर: पुलिस ने रेल पटरी पर फेंका सब्जीवाले का तराजू, उठाने गए तो ट्रेन से कटे दोनों पैर

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर के कल्याणपुर में थाने के दीवान ने दबंगई में ऐसा कारनामा कर डाला, जिससे एक गरीब सब्जीवाले की पूरी जिंदगी तबाह हो गई. पुलिसकर्मी की इस हरकत से गरीब सब्जीवाला जिंदगी भर के लिए अपने दोनों पैरों से महरूम हो गया.

थाने के सामने रोड किनारे टमाटर बेचने वाले का तराजू पुलिसकर्मी ने उठाकर पास की रेल पटरी पर फेंक दिया था.जब सब्जीवाला उठाने गया तो ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गए.

दरअसल, कल्याणपुर थाने के सामने रोड के किनारे सब्जी वालों की दुकानें लगती हैं.यहां दुकाने लगाना नियम के विरुद्ध है, लेकिन महंगाई के जमाने में छोटी-छोटी सब्जियां बेचकर ही अपने परिवार का पेट पालने वाले दशकों से यहीं दुकाने लगाते रहे हैं. इन्हीं में शामिल लड्डू भी यहां टमाटर की दुकान लगाए हुआ था.

दुकानदारों का आरोप है कि कल्याणपुर थाने का दीवान राकेश दरोगा शादाब के साथ मौके पर आए और उन्होंने पहले लड्डू को खूब हड़काया फिर अचानक उसकी तराजू उठाकर पीछे रेलवे लाइन पर फेंक दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान सब्जीवाला पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़कर कहता रहा कि तराजू मत फेंकिए, मैं दुकान हटा रहा हूं. लेकिन दीवान ने उसकी एक नहीं सुनी.

पीड़ित लड्डू दीवार फांद कर जल्दी से अपना तराजू लेने के लिए रेलवे पटरी पर पहुंचा, उसी समय सामने से ट्रेन आ गई और उसके पैरों को कुचलते हुई चली गई. पीड़ित का हाल देखकर आसपास के दुकानदार दौड़े, लेकिन तब तक लड्डू खून से लथपथ हो गया था.

खून से लथपथ सब्जीवाले को लोगों ने पुलिस की मदद से उठाया और कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस घटना को लेकर पुलिस का कोई भी अधिकारी बयान नहीं दे रहा है. हालांकि,  एडीसीपी लाखन सिंह ने यूपी तक को फोन कॉल पर बताया कि दीवान को दोषी पाते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

कानपुर: युवती से छेड़खानी के आरोप में ई-रिक्शा चालक की पिटाई, सिर पर बनाया ‘चौराहा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT