कानपुर: दूल्हे जैसी ड्रेस पहन शादी में खाना खाया और फिर कर डाली फिल्मी स्टाइल में डकैती
Kanpur News: कानपुर में एक डकैती से पहले बदमाशों का शादी कार्यक्रम में खाना खाना और एक बदमाश का दूल्हे जैसी ड्रेस पहनना पूरे गैंग…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: कानपुर में एक डकैती से पहले बदमाशों का शादी कार्यक्रम में खाना खाना और एक बदमाश का दूल्हे जैसी ड्रेस पहनना पूरे गैंग को भारी पड़ गया. पुलिस ने इसके सहारे हाल ही में हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. बता दें कि बीते 17 दिसंबर को रावतपुर इलाके में मोबाइल दुकानदार के घर डकैती डाली गई थी. यह डकैती इतनी फिल्मी स्टाइल में डाली गई थी कि पुलिस के हाथ कोई भी सबूत नहीं लग रहा था. वारदात को अंजाम देते समय यह सभी एक दूसरे को नंबरों से बुला रहे थे. सभी के हाथों में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क थे.
वारदात के समय इनके पास कोई मोबाइल भी नहीं था, जिससे लोकेशन या सर्विलांस के जरिए कोई जानकारी मिल पाती. ये घटना पुलिस के लिए ब्लाइंड केस बन गई थी. मगर तभी बदमाशों की एक गलती ने इनका खुलासा करवा दिया.
बदमाश ने पहनी थी दूल्हे जैसी ड्रेस
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटना की जांच पुलिस कर रही थी. सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे. तभी पुलिस को एक फुटेज मिला जिसमें एक बदमाश दूल्हे की ड्रेस में अपने साथियों के साथ कार में आता-जाता दिखाई दे रहा था. दरअसल वारदात के बाद पीड़ित परिजनों ने जानकारी दी थी कि एक बदमाश ने दूल्हे की ड्रेस पहनी थी और उसका एक साथी चोटी रखे हुए था.
पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला उसमें दूल्हे के कपड़े पहना एक युवक के साथ चोटी वाला आदमी था. तभी पुलिस को इन पर शक हुआ और इनकी तलाश शुरू की गई. इनको खोजना भी मुश्किल था क्योंकि इनका पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दूल्हे की ड्रेस में जो इंसान है उसका नाम यश है और चोटी वाले इंसान का नाम टुनटुन है. इनके साथ एक सागर नाम का युवक भी है. पुलिस ने इन तीनों को दलहन अनुसंधान के पास एक गाड़ी में पकड़ लिया.
जब पुलिस ने थाने लाकर इनसे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटे गए जेवर भी बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपी सागर की बुआ का घर मोबाइल दुकानदार के घर के पास है. इस पूरी वारदात की योजना को आरोपी सागर ने ही बनाया था. मिली जानकारी के मुताबिक, यह लोग पहले 6:30 बजे करीब डकैती डालने पहुंचे तो घर के पास भीड़ थी इसके बाद वह वहां से लौट गए. वहां जाकर एक शादी समारोह में खाना खाया और फिर डकैती डालने पहुंच गए. इसके बाद इन सभी ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दे डाला.
इस पूरे मामले पर विजय ढुल (डीसीपी वेस्ट) ने बताया कि, “ 17 तारीख को इन्होंने डकैती डाली थी. इस मामले में 6 लोगों को पकड़ गया है. लूटा गए जेवर भी मिल गया है. यह लोग पहले डकैती डालने 6:30 बजे आए थे. उस समय घर के पास भीड़ थी तो लौट गए. वहीं पास में जाकर एक शादी समारोह में उन्होंने खाना खाया उसके बाद फिर लौट के आए और डकैती डाली. मामले में कार्रवाई की जा रही है.”
कानपुर जेल से महाराजगंज जेल ले जाते समय सपा विधायक इरफान सोलंकी की आंखों में आए आंसू
ADVERTISEMENT