कानपुर: दुर्गानवमी पर गंगा नहाने गईं 4 बच्चियां और दो बच्चे डूबे, गोताखोर कर रहे तलाश
नवरात्रा के हर्षोल्लास के बीच कानपुर के बिल्हौर में तब मातम पसर गया जब गंगा में 4 बालिकाएं और 2 बालक डूब गए. इस हादसे…
ADVERTISEMENT
नवरात्रा के हर्षोल्लास के बीच कानपुर के बिल्हौर में तब मातम पसर गया जब गंगा में 4 बालिकाएं और 2 बालक डूब गए. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंच चुकी है. स्थानीय लोगों की मदद से गोताखोर बच्चों की तलाश कर रहे हैं.
कानपुर के बिल्हौर के आकिन गांव की कोठी घाट पर नवमी के मौके पर बालक-बालिकाएं नहाने गए थे. इनमें 4 बच्चियों और दो बच्चे डूब गए. डूबने वाले सभी बच्चे 15 से 17 साल के हैं. ये बच्चे एक घर में पूजन कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. उसके बाद नहाने चले गए थे. पुलिस अधिकारी भी मौके पर हैं. बताया जा रहा है कि ये बच्चे बिल्हौर के बरंडापुरवा में अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने आये थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों का दल बच्चों को ढूढने में लगा है. गोताखोरों ने एक बच्चे का शव निकाल लिया है. बच्चों के घर में मातम पसरा है. हादसे से पूरा गांव सकते में है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर: गर्लफ्रेंड ने मोटे होने पर टोका फिर किसी और को करने लगी डेट, लड़के ने बनाए 6 पैक
ADVERTISEMENT