ट्रेन से बिहार भेजी जाती थी शराब, रात में चलता था ये धंधा, कानपुर GRP ने किया खुलासा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) इस समय बिहार में शराब की तस्करी का आसान रास्ता बना हुआ है. बिहार में शराब की बंदी है ऐसे में कानपुर सेंट्रल से बिहार जाने वाली ट्रेनों को रास्ता बनाकर बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है. इसका खुलासा खुद कानपुर की जीआरपी और आरपीएफ टीम ने किया है.

आपको बता दें कि शनिवार रात को आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत चंदेल ने कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 5 पर एक व्यक्ति को विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में पता चला कि वह युवक बिहार जाने वाली ट्रेन में शराब देने जा रहा था. पुलिस को उसके पास से 81 शराब की बोतल मिली थी. कानपुर में यह शराब जिस रेट में मिलती है बिहार में उससे तीन गुना ज्यादा रेट में यह शराब सप्लाई हो रही है.

आरोपी युवक से पूछताछ से पता चला कि उसका काम सिर्फ प्लेटफार्म पर बोतल लेकर पहुंचना था उसके बाद बिहार जाने वाली किसी ट्रेन में उसे किसी व्यक्ति को यह बोतल देनी होती थी. गौरतलब है कि कानपुर से रात में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन  बिहार के लिए जाती हैं.  ऐसे में यह शराब रात को कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों में रखी जाती है और सुबह होते होते यह ट्रेन बिहार पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रात में कम चेंकिग का उठाते हैं फायदा

बता दें कि रात में ट्रेनों में ज्यादा चेकिंग भी  नहीं होती है जिससे बिना डरे कानपुर से शराब बिहार पहुंचाई जा रही थी. बता दें कि कानपुर में जो शराब की बोलत 100 रुपये की है वहीं बोतल सुबह बिहार में पहुंचते-पहुंचते 300 रुपये की हो जाती है.

ADVERTISEMENT

इस मामले पर जीआरपी इस्पेक्टर आरके द्विवेदी का कहना है कि हमारी और आरपीएफ की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. यह लोग बिहार में शराब ट्रेन के द्वारा पहुंचाते हैं. इस में जो भी लोग शामिल है जल्द ही उनका खुलासा किया जाएगा.

गौरतलब है कि कानपुर से बड़े पैमाने पर बिजनेस का सामान भी बिहार भेजा जाता है. ऐसे में पुलिस को शक है कि कही दूसरे समान के साथ शराब की बोलतों को तो बिहार में नहीं पहुंचाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

हमारी आरपीएफ और जीआरपी टीमें सेंट्रल के प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति को 81 बोतल शराब के साथ पकड़ा है. यह शराब वह ट्रेन के माध्यम से बिहार भेजने जा रहा था.  जो लोग बिहार में ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी करते हैं उनका खुलासा किया जाएगा.

इस पूरे मामले पर आरके द्विवेदी (जीआरपी इस्पेक्टर) ने बताया

कानपुर: वायरल बुखार और डेंगू के मरीजों का कहर, हैलट में 300-500 मरीज रोज देखे जा रहे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT