‘पापा, मां कहां हैं’ सुनते ही फफक कर रो पड़े पिता, तेज रफ्तार ने कानपुर के परिवार की छीनी खुशियां
UP News: कानपुर में पिछले दिनों नाबालिग छात्र ने अपनी कार से स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटी 30 फीट दूर जाकर गिरे और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. अब अस्पताल में भर्ती 13 साल की बेटी अपने पिता से अपनी मां के बारे में पूछ रही है और पूरा परिवार खामोश है.
ADVERTISEMENT
UP News: पापा. मम्मा कैसी हैं, कहां हैं? ये सवाल अस्पताल में भर्ती 13 साल की मासूम मेघावी मिश्रा लगातार अपने पिता अनूप मिश्रा से कर रही है. पिता कहते हैं कि बेटा, मां ठीक हैं. उनका दूसरे कमरे में इलाज चल रहा है. ये कहते ही पिता बाहर आ जाते हैं और फफक-फफक कर रो पड़ते हैं. फिर परिजन उन्हें संभालते हैं. फिलहाल किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही है कि वह उस बच्ची को बताएं कि तुम्हारी मां अब इस दुनिया में नहीं रही. फिलहाल परिवार ये ही सोच रहा है कि बेटी को कैसे इस दुखद घटना की जानकारी दी जाए और सच्चाई बताई जाए?
कानपुर में 12वीं क्लास के छात्रा की तेज रफ्तार ने एक खुशहाल परिवार में कोहराम मचा दिया. छात्र-छात्राओं को इसका अंदाजा भी नहीं है कि उनकी लापरवाही ने एक बेटी से उसकी मां और पति से उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अलग कर दिया. उन्हें ऐसे जख्म दे दिए, जिसे शायद वह जिंदगी में कभी नहीं भूल पाए. छात्र और उसके दोस्तों ने तो कॉलेज बंक करके तेज रफ्तार कार चलाकर स्कूटी को उड़ा दिया. मगर इस टक्कर ने एक खुशहाल परिवार को गहरा दर्द दे दिया.
क्या है ये पूरा मामला?
हमारे सहयोगी ‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जुलाई को कानपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था. यहां कॉलेज बंक करके कार से घूमने के लिए निकले नाबालिग छात्रों ने मां-बेटी सवार स्कूटी को उड़ा दिया था. नाबालिग 12वीं का छात्र तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और अचानक उसका कंट्रोल छूट गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटी 30 फीट दूर जाकर गिरीं थी और मौके पर ही महिला की मौत हो गई थी. दूसरी तरफ 13 साल की मासूम जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस हादसे में एचडीएफसी बैंक में सिनियर मैनेजर अनूप मिश्रा ने अपनी पत्नी को खो दिया था. ये पूरा परिवार कानपुर के बांके बिहारी इन्क्लेव में रहता था. जांच में ये भी सामने आया था कि नाबालिग छात्र हर दिन अपने पिता की कार स्कूल ले जाता था. हादसे वाले दिन वह अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्त के साथ गंगा बैराज घूमने जा रहा था. तभी ये हादसा हो गया. जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी नाबालिग कार चलाते हुए उससे स्टंट भी कर रहा था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज करके उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया है तो वहीं उसके पिता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले का सीसीटीवी वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तेज रफ्तार का कहर साफ देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT