दुल्हन का शृंगार किया फिर मौत को लगाया गले, कानपुर में प्रेमी जोड़े की फ्लैट में मिली लाश
Kanpur News: प्रेमी से शादी करने का ख्वाब पूरा न होते देख प्रेमिका ने बाकायदा दुल्हन का शृंगार किया. प्रेमी ने भी प्रेमिका की मांग…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: प्रेमी से शादी करने का ख्वाब पूरा न होते देख प्रेमिका ने बाकायदा दुल्हन का शृंगार किया. प्रेमी ने भी प्रेमिका की मांग भरी. इसके बाद दोनों ने फंदे से लटककर जान दे दी थी. ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्की उत्तर प्रदेश के कानपुर में घटी एक दुखद घटना है. कानपुर में फ्लैट में प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंद पर लटकते मिले. मृतक युवती के हाथों में चूड़ी, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, होठों पर लिपस्टिक थी. बताया गया कि युवती की शादी नहीं हुई थी और 26 फरवरी को उसकी बारात आने वाली थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इसके बाद दो परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया.
बता दें कि ये घटना कानपुर के पनकी थाना इलाके में शनिवार को हुई. इलाके के रहने वाले युवक और वहीं की रहने वाली युवती के बीच सालों से लव अफेयर चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले दोनों की शादी के राजी नहीं थे. करीब 3 साल पहले युवक के घर वालों ने उसकी शादी यह सोच कर कहीं और करा दी कि शादी के बाद युवक अपनी घर-गृहस्थी में व्यस्त हो जाएगा और प्रेमिका को भूल जाएगा. शादी से बाद प्रेमी एक बच्चे का पिता भी बना था. इसके बाद भी वही अपनी प्रेमिका के संपर्क में बना रहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पत्नी को अपने पति का प्रेमिका के संपर्क में रहना पसंद नहीं था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. पति से नाराज होकर करीब डेढ़ साल पहले पत्नी बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. पत्नी के मायके जाने के बाद प्रेमी और प्रेमिका की मुलाकात बढ़ने लगीं.
एक दूसरे से शादी करना चाहते थे प्रेमी-प्रेमिका
ADVERTISEMENT
परिवार वालों की रोकटोक से परेशान होकर युवक ने घर छोड़ दिया और पनकी इलाके में ही किराए से फ्लैट ले लिया था. इसी फ्लैट पर उसकी प्रेमिका का आना-जाना होने लगा. प्रेमिका की शादी तय हो गई थी. 26 फरवरी को उसकी बारात आनी थी. इसलिए 16 फरवरी को मामा के घर जाने का कहकर युवती अपने प्रेमी के फ्लैट पर पहुंची. घर ना लौटने पर परिजनों ने लड़की को ढूंढते हुए उस फ्लैट पर पहुंचे. जहां अंदर जाके देखा तो उनके होश उड़ गए. कमरे में प्रेमी-प्रेमिका के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. पुलिस ने उनके शवों को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया था.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शादी हो नहीं सकी. शायद इसी के चलते उन्होंने ल सुसाइड कर लिया. मगर, मरने से पहले युवक ने युवती की मांग भरी होगी और फिर आत्महत्या कर ली. जब पुलिस ने उसके शव को देखा था तो उसकी मांग भरी हुई थी, हाथों में चूड़ियां थीं, माथे पर बिंदी थी और होठों पर लिपस्टिक भी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT