राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर बच्चों को जन्म देना चाहती हैं प्रेग्नेंट महिलाएं, 22 जनवरी के दिन डिलीवरी डिमांड

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News : यूं तो 22 जनवरी को राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir News)  के शिलान्यास को लेकर लोगों में भरी जोश है लेकिन कहीं-कहीं यह जोश जुनून में तब्दील होता दिख रहा है. ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पिटल में देखने को मिल रहा है, जहां सभी प्रेग्नेंट महिलाओं और उनके परिवार वालों ने डॉक्टर से मांग की है कि उनकी डिलीवरी और बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही होना चाहिए.

22 जनवरी के दिन डिलीवरी डिमांड

जानकारी के मुताबिक जिन महिलाओं की डिलीवरी डेट 22 जनवरी के पहले या बाद में है, उनके और उनके परिवार वालों ने डॉक्टर से यह जिद की है कि बच्चों की डिलीवरी 22 जनवरी को है. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एंव स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर सीमा द्विवेदी का कहना है कि उनके पास एक लेबर रूम में 14 से 15 डिलीवरी होती है. लेकिन इस बार महिलाओं और उनके परिवार ने अनुरोध किया है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही हो.

उत्सव पर देना चाहती हैं बच्चों को जन्म

नॉर्मल डिलीवरी वालों का तो कुछ नहीं कह सकते लेकिन जिनका ऑपरेशन होना है उनमें से कई लोगों को समझाया गया है कि डेट आगे पीछे हो सकती है. 22 जनवरी को 30 ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है. आमतौर पर 1 दिन में 14 से 15 ऑपरेशन ही होते हैं. वहीं लेबर रूम में मौजूद गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे घर पर भी रामलाल का आगमन हो. 100 सालों से राम मंदिर का इंतजार हो रहा है अब हम इस शुभ दिन पर ही डिलीवरी चाहते हैं. महिलाओं के परिवार वालों का कहना है कि हम राम को पूजते हैं राम जैसा स्वरूप किसी का नहीं और भाग्य की बात होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT