ट्रेन की लाइव लोकेशन की अब मिलेगी सटीक जानकारी, रेलवे इस्तेमाल कर रहा यह तकनीक

गजेंद्र त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रेनों की लाइव लोकेशन अब हर 15 सेकंड पर मिल सकेगी.अभी यह 30 -30 सेकंड के अंतराल पर अपडेट होती है. और लेकेशन अपडेट होने से जो स्थानीय रेल कर्मचारी है वह ट्रेनों की पंक्चुअल्टी में घालमेल नहीं कर सकेंगे. यह संभव हो सकेगा इसरो के गगन जियो पोजिशनिंग सिस्टम से. इसके अपग्रेड सेटेलाइट डिवाइस की मदद से इसकी लोकेशन और सटीकता से मिल सकेगी.अभी इस सुविधा का इस्तेमाल रेलवे बोर्ड के अधिकारी कर रहे हैं, जिसे जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू करने की तैयारी है.

ऐसे करता है काम

ट्रेनों की लाइव लोकेशन जानने के लिए रेलवे ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के साथ करार किया है. इसरो का गगन जियो पोजिशनिंग सिस्टम ट्रेन के इंजन में लगी डिवाइस से उसकी लोकेशन ट्रैक करता है. इसके बाद डिवाइस ट्रेन के आवागमन (आगमन/प्रस्थान/तय की गई दूरी/ ठहराव और सेक्शन के बीच की सूचना) की ताजा जानकारी इसरो के एस-बैंड मोबाइल सेटेलाइट सर्विस (एमएसएस) का उपयोग करके सीआरआईएस (क्रिस) के डाटा सेंटर में सेंट्रल लोकेशन सर्वर (सीएलएस) को भेजती है.

आम लोगों के लिए शुरू करने की तैयारी

सीएलएस में प्रोसेसिंग के बाद इस सूचना को कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन (सीओए) सिस्टम को भेजा जाता है, जिससे बिना किसी मैनुअल ब्रेक के कंट्रोल चार्ट अपने आप अपडेट हो जाता है. इससे ट्रेन की गति और पोजिशन की एकदम पक्की जानकारी मिलती है. इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अपग्रेड सेटेलाइट डिवाइस की मदद से इसकी लोकेशन और सटीकता से मिल सकेगी.अभी इस सुविधा का इस्तेमाल रेलवे बोर्ड के अधिकारी कर रहे हैं, जिसे जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT