अब गोरखपुर में मेट्रो! जानें प्लान, शहर में कितने होंगे स्टेशन, कौन-कौन से हिस्से जुड़ेंगे
राप्ती नदी के किनारे बसे गोरखपुर शहर में उत्तर प्रदेश सरकार ने मेट्रोलाइट रेल परियोजना की परिकल्पना की है. परियोजना की डीपीआर को राज्य सरकार…
ADVERTISEMENT
राप्ती नदी के किनारे बसे गोरखपुर शहर में उत्तर प्रदेश सरकार ने मेट्रोलाइट रेल परियोजना की परिकल्पना की है.
परियोजना की डीपीआर को राज्य सरकार अक्टूबर 2020 में मंजूर कर चुकी है और अब ये केंद्र सरकार के अनुमोदन के विचाराधीन है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोरखपुर में 28 किलोमीटर लंबे और पूरी तरह एलिवेटेड दो कॉरिडोर का प्रस्ताव है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 4672 करोड़ रुपये है.
प्रस्तावित मेट्रोलाइट लो-फ्लोर ट्रेन होगी, जिसमें तीन कोच होंगे और एक ट्रेन में लगभग 400 यात्री सफर कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT
मेट्रोलाइट की अधिकतम स्पीड करीब 60 किलोमीटर/ घंटा होगी.
गोरखपुर मेट्रोलाइट रेलवे स्टेशन, एम्स, शैक्षिक संस्थानों, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय और मार्किट एरिया को जोड़ेगी.
ADVERTISEMENT
पहला कॉरिडोर श्याम नगर से मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच बनेगा, जिसमें कुल 14 स्टेशन होंगे. इसकी लंबाई 15.14 किलोमीटर प्रस्तावित है.
दूसरा कॉरिडोर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और नौसढ़ को आपस में जोड़ेगा. 12.70 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 12 स्टेशन होंगे.
ADVERTISEMENT