गोरखपुर : खाकी वर्दी की आड़ में दारोगा करता था यह काम, साथी संग धराया तो पुलिस के उड़े होश

रवि गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News :  यूपी के गोरखपुर में खाकी वाले का कारनामा फिर एक बार दागदार की दरोगा ने खाकी. गोरखपुर पुलिस का दरोगा अपने साथी संग गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. उसके पास से गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है.दरोगा अपने साथी संग नेपाल से चरस मंगवाकर उसे यहां तस्करों को सप्लाई करता था.

गोरखपुर में खाकी हुई शर्मसार

पकड़ा गया आरोपी दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला लखनऊ का रहने वाला है और वे यहां समन सेल में तैनात था. इससे पहले वे महाराजगंज जिले में भी तैनात रह चुका है. जबकि, उसका साथी कुलवीर सिंह तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी का रहने वाला है. दरोगा अपने साथी के साथ एक अटैची और एक पिट्ठू बैग में चरस भरकर स्कूटी से सप्लाई करने जा रहे थे.तभी असुरन पुल से नीचे उतरते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. शाहपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

नेपाल से चरस मंगवाकर करता था सप्लाई

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई गोरखपुर ने बताया कि, ‘गोरखपुर पुलिस और इंटेलिजेंस के संयुक्त सहयोग से दो अभी यूट्यूब को पकड़ा गया है, जिसमें एक गोरखपुर पुलिस में तैनात है. इनके कब्जे से 33 किलो चरस भी पुलिस ने बरामद किया है जिनकी कीमत करोड़ों रुपए है.’  एसपी सिटी कृष्ण को बिश्नोई ने बताया कि पूछताछ में ऐसी सामने आई है कि यह लोग नेपाल से तस्करी करते हैं और काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त हैं. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस तरह से पुलिस ने पकड़ा

शाहपुर इंस्पेकर शशि भूषण राय ने बताया कि, ‘वह अपने साथी हमराहियों संग गश्त पर थे.तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गैंग गांजा की सप्लाई करने नक्को बाबा शाह की मजार से होते हुए असुरान की तरफ जाने वाला है.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी. तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को आते देख जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, वे भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया.’

हुआ ये खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि, ‘चेकिंग के आरोपियों की स्कूटी के आगे एक अटैची रखी थी. जबकि, पीछे बैठे शख्स ने पिट्ठू बैग ले रखा था.पुलिस ने जब अटैची और पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें चरस मिला.पुलिस ने गांजा अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. स्कूटी चला रहे आरोपी की पहचान तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड कॉलोनी सिंह साहब का मकान के रहने वाले कुलवीर सिंह और पीछे बैठे आरोपी की पहचान लखनऊ के ओमनगर आलमबाग के रहने वाले ​रविंद्र कुमार शुक्ला के रुप में हुई.

ADVERTISEMENT

बरामद गांजा का जब पुलिस ने वजन कराया था दरोगा रविंद्र सिंह के पास से पिट्ठू बैग में 10.490 किलोग्राम और कुलवीर सिंह के पास बरमद अटैची से 22.500 किलोग्राम यानी कि 33 किलो चरस बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त कर लिया.

पूछताछ के दौरान रविंद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया कि, ‘वो यूपी पुलिस में दरोगा है और अभी गोरखपुर पुलिस के समन सेल में तैनात है. इससे पहले वो महाराजगंज जिले में भी तैनात रहा है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से गांजा मंगाकर यहां स्कूटी से तस्करों को सप्लाई करते हैं.एक बाहर की पार्टी को गोरखपुर में गांजा की खेप सप्लाई करनी थी। लेकिन, इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT