गोरखनाथ मंदिर में धार्मिक नारा लगाते हुए युवक ने 2 जवानों पर किया हमला, जानें पूरा मामला

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया.

सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ने की कोशिश में वह व्यक्ति भी घायल हो गया. उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्‍च पीठ है और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस पीठ के महंत हैं.

गोरखपुर जोन (क्षेत्र) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने बताया,

“एक व्यक्ति ने धारदार हथियार के साथ धार्मिक नारा लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और पीएसी के दो जवानों को घायल कर दिया. वह गेट के पास पीएसी पोस्ट पर भी गया और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने धैर्य दिखाया और उसे पकड़ लिया.”

अखिल कुमार

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि उसके हमले में आरक्षी गोपाल कुमार गौड़ और अनिल पासवान घायल हो गए. उन्‍हें गुरु गोरखनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

एडीजी ने बताया कि इस दौरान वह व्‍यक्ति भी घायल हो गया और उसका भी अस्पताल में उपचार चल रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि उस व्यक्ति का नाम मुर्तजा है और वह गोरखपुर का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार, मुर्तजा हाल ही में मुंबई से लौटा है और उसके पास से लैपटॉप भी बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपी युवक ने पुलिस वालों पर हमला क्यों किया, वह मंदिर के पास क्यों पहुंचा, मुंबई से उसका क्या कनेक्शन है, इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस तलाशने में जुटी है.

कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और हर बिंदुओं पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ यहां अक्सर आते हैं और इस दृष्टि से भी मामले के हर पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

ADVERTISEMENT

मंदिर के गेट के पास तैनात एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल (यातायात आरक्षी) रमेश सिंह ने बताया कि ‘हमें समझ में नहीं आया कि वह अचानक क्यों आया और मंदिर के गेट पर तैनात पीएसी जवान पर हमला कर दिया.’

गोरखनाथ मंदिर के कर्मचारी विनय कुमार गौतम ने कहा कि एक व्यक्ति ने मंदिर के गेट पर एक धार्मिक नारा लगाया और दो पीएसी जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया और वह हथियार को गमछा में छिपा रहा था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

अब गोरखपुर से वाराणसी का सफर होगा और आसान, आज से शुरू हो रही नई उड़ान सेवा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT