क्यों खास होगा नोएडा में बनने वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विस्तार से जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला एकमात्र राज्य…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला एकमात्र राज्य बनने की दिशा में अग्रसर हो गया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह देश का पहला नेट जीरो एमिसन्स एयरपोर्ट होगा.
रणनीतिक नजरिए से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अलग महत्व होगा और इससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी.
क्या होंगी नोएडा एयरपोर्ट की खासियतें?
-
सरकार के मुताबिक, यह देश का ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा.
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से लेकर गंगा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल, यमुना और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
1300 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर फैली यह परियोजना प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवा देगी.
नोएडा एयरपोर्ट के कुल 8 रनवे तैयार होंगे.
ADVERTISEMENT
इससे 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि इस परियोजना का पहला चरण साल 2024 तक 10,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनुमानित लागत से पूरा किया जाना है. पीएमओ ने बताया है कि पहले चरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का काम पूरा कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
(भूपेंद्र चौधरी और भाषा के इनपुट्स के साथ)
25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, जनसभा में काले कपड़े पर रहेगी रोक
ADVERTISEMENT