पानी में आग लगाने का जादू दिखा...महिलाओं से करते थे ठगी, नोएडा में फर्जी बाबाओं की खुली पोल
Noida News : नोएडा पुलिस ने फर्जी तरीके से बाबा बनकर भोली भाली महिलाओं को जादुई करतब दिखाकर ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
ADVERTISEMENT
Noida News : नोएडा पुलिस ने फर्जी तरीके से बाबा बनकर भोली भाली महिलाओं को जादुई करतब दिखाकर ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह से भारी संख्या में सामान बरामद किया हैं. जानकारी के मुताबिक ये आरोपी चलती महिलाओं से अपनी जाल में फंसाकर उनके गहने उतरवा कर भाग जाया करते थे.
नोएडा में फर्जी बाबाओं की खुली पोल
दरअसल, नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे में तीन महिलाओं ने शिकायत की थी कि उनके साथ फर्जी तरीके से बाबा बनकर कुछ लोगों ने ठगी को अंजाम दिया है. फर्जी बाबाओं ने उनके अंगूठी कान के कुंडल आदि जेवर निकलवा लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो पुलिस को एक गिरोह के बारे में पता चला जो फर्जी तरीके से बाबा बनकर रहा चलती महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने दबिश कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया जो फर्जी तरीके से बाबा बनकर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाते थे.
महिलाओं के ऐसा फंसाते थे अपनी जाल में
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वह अपने साथ भगवान हनुमान और मां काली की फोटो रखा करते थे. खुद का गेटअप बाबा की तरह बना लेते थे. जिससे लोगों को लगे कि वह बाबा है. इसके अलावा वह अपने साथ सोडियम लेकर चलते थे. राह चलती महिलाओं से ऐसी आम बातें किया करते थे, जो हर घर की परेशानी होती थी. जैसे कि 'आप सबका भला करती हैं लेकिन आपका कोई भला नहीं करता. आप अपने बच्चों की वजह से परेशान हैं. घर में पैसे तो आते हैं लेकिन खर्च जल्दी हो जाता है, इस तरह की बातों को सुनकर महिलाएं उनके झांसे में आ जाती थी. खुद को असली बाबा प्रूफ करने के लिए ये लोग सोडियम पर पानी का छिड़काव करते थे जिससे आग लग जाती थी, जिससे यह दिखाते थे कि यह अपने शक्तियों से आग लग रहे हैं. यह सब देख महिलाएं उनकी झांसे में आ जाती थी. उसके बाद यह बातों में उलझाकर महिलाओं से उनके गहने जेवर उतरवा कर मौके से फरार हो जाते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
करते थे ठगी
फिलहाल नोएडा पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चैन, लॉकेट, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल, भगवान हनुमान और मां काली की मूर्ति और सोडियम बरामद हुआ है. डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह लोग बाबा का रूप धारण करके राह चलती भोली-भाली महिलाओं को अपनी बातों में फंसाते थे. सोडियम पर पानी छिड़ककर आग लगाया करते थे. उसके बाद महिलाओं से आम बातें करके उनके अपने झांसे में लेते थे. फिर उनसे गहने जेवर उतरवा कर भाग जाया करते थे. इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनके कब्जे से बहुत सारा सामान भी बरामद किया गया है.'
ADVERTISEMENT