गौतमबुद्ध नगर से चार पशु तस्कर गिरफ्तार, 110 मवेशी बरामद
गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र से मंगलवार रात को चार कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के पास से…
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र से मंगलवार रात को चार कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के पास से 110 पशु बरामद किए गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी.
जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में 110 पशुओं (भैंस के कटरो) को दयनीय स्थिति में भरकर ले जाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की और एक ट्रक को पकड़ा। सिंह ने बताया कि ट्रक पर सवार इमरान (निवासी गाजियाबाद), आसिफ (निवासी बुलंदशहर), इमरान कुरैशी तथा दानिश (निवासी हापुड़) को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 110 पशुओं (कटरो) को बरामद किया है और आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली महिला को बदमाशों ने मारी गोली, जानें पुलिस ने क्या कहा
ADVERTISEMENT