Twin Tower Demolition: टावर के पास रिहायशी इमारतों में रहने वाले करीब 100 लोग अपने घर लौटे
Noida Twin Tower News: नोएडा में सुपरटेक के ढहाए जा चुके ट्विन टावर के समीप रिहायशी इमारतों में रहने वाले करीब 100 परिवार रविवार रात…
ADVERTISEMENT
Noida Twin Tower News: नोएडा में सुपरटेक के ढहाए जा चुके ट्विन टावर के समीप रिहायशी इमारतों में रहने वाले करीब 100 परिवार रविवार रात तक अपने घरों में लौट आए. ट्विन टावर को ध्वस्त किए जाने से पहले एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज सोसाइटी के 5,000 से अधिक लोगों को वहां से खाली करा लिया गया था. अब अपने घर लौटे लोगों ने राहत की सांस ली है कि उनके मकान सुरक्षित हैं.
ब्लूस्टोन की निवासी और आरडब्ल्यूए की सदस्य आरती कोप्पुला ने कहा कि सुपरटेक के चार टावरों को अभी तक गैस की आपूर्ति बहाल नहीं की गई है.
उन्होंने से कहा, ‘‘हम रात नौ बजे लौटे और हमारे मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हमारी इमारतों के भूतल में बस दुर्गन्ध आ रही है, जो विस्फोटकों के कारण लगती है. गैस आपूर्ति कल तक बहाल होने की सूचना दी गयी है. बाकी सब ठीक है.’’
इस बीच, ट्विन टावर में विस्फोट के कई घंटों बाद भी लोग वहां एकत्रित हुए और उन्हें मलबे के साथ तस्वीरें खींचते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Noida: सुपरटेक ट्विन टावर के ध्वस्त होने का समय भूलकर सो रहा था शख्स, यूं निकला बाहर
ADVERTISEMENT