सीमा हैदर पर भी ‘गदर 2’ का हुआ असर! सिर पर चुनरी बांध लगाने लगी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Seema Haider: अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अब पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए हैं. बता दें…
ADVERTISEMENT
Seema Haider: अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अब पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए हैं. बता दें कि सीमा हैदर ने तिरंगा भी फहराया है और भारत माता की जय के नारे भी लगवाए हैं. इसी के साथ सीमा ने अपने ही देश पाकिस्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की है. सीमा ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.
सीमा के बच्चों ने भी लगाए पाक के खिलाफ नारे
बता दें कि सीमा ने सचिन और उसके परिजनों के साथ रबूपुरा स्थित अपने घर में तिरंगा फहराया है. इस दौरान सीमा के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील ए.पी सिंह भी थे. इस दौरान सीमा हैदर अलग ही अंदाज में नजर आई. सीमा ने सर पर चुनरी बांध रखी थी और तिरंगे जैसी साड़ी पहन रखी थी. सीमा ने अपने हाथ में तिरंगा ले रखा था. इस दौरान सीमा और सचिन ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
इस दौरान सीमा और सीमा के बच्चों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. ये देख वहां मौजूद लोगों ने भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान सीमा हैदर और उसके बच्चे भारतीय देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए. अब सीमा का पाकिस्तान के खिलाफ लगाए गए इन नारों का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा: सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए।
सीमा के साथ उनके बच्चे भी लगा रहे हैं नारे, देश भक्ति के रंग में रंगी हुई नज़र आईं सीमा हैदर।#GreaterNoida #SeemaHaider #Pakistan pic.twitter.com/kzyvR3hOVy
— UP Tak (@UPTakOfficial) August 14, 2023
क्या सीमा पर हुआ गदर-2 का असर?
बता दें कि इस समय सिनेमाघरों में गदर-2 की धूम मची हुई है. कई लोग सीमा और सचिन की कहानी की गदर से तुलना कर रहे हैं. बस फर्क ये है कि इस कहानी में सीमा सचिन के पास भारत आ गई और यही रहने लगी. तो वहीं गदर में सनी देओल पाकिस्तान में जाकर अपने प्यार को वापस भारत ले आए. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि सीमा हैदर पर भी गदर का खुमार चढ़ चुका है.
ADVERTISEMENT
अपनी प्रेगनेंसी पर भी बोली सीमा हैदर
दरअसल सीमा हैदर ने सचिन के परिवार के साथ रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान सीमा और सचिन के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील ए.पी सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान सीमा ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी बयान दिया. सीमा ने कहा कि प्रेगनेंसी उनका निजी मामला है. दरअसल सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि सीमा हैदर प्रेगनेंसी हो गई है. मगर सीमा ने इसे अपना निजी मामला बताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT