सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव के कथित ऑडियो-वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
एल्विश यादव से जुड़ा कथित तौर पर ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी जांच नोएडा पुलिस कर रही है.
ADVERTISEMENT
सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं. एल्विश पर आरोप है कि एल्विश यादव की रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई की जाती थी और विदेशी लड़कियां लाई जाती थी. इस मामले में एल्विश यादव से जुड़ा कथित तौर पर ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है. कथित ऑडियो और वीडियो की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे को कोई कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने यूपीतक को क्या बताया?
वहीं, यूपीतक की टीम ने नोएडा पुलिस से कथित तौर पर दो वायरल ऑडियो को लेकर बातचीत की है. नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दो ऑडियो इस मामले में पुलिस के संज्ञान में आए हैं. दोनों ऑडियो की जांच की जा रही है. दोनों ऑडियो में एल्विश को लेकर कई बातें की गई हैं. साथ ही सांप को लेकर भी बात की गई है.
पुलिस ने बताया कि ऑडियो की जांच की जा रही है. उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जब हमने सांपों के साथ एल्विश के वीडियो वायरल होने पर पुलिस से पूछा तो पुलिस ने कहा कि वीडियो की भी जांच की जा रही है. अगर वायरल वीडियो नोएडा से संबंधित हुआ तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
वन विभाग की टीम भी जांच में जुटी
फिलहाल, इस मामले में पुलिस के साथ वन विभाग की टीम भी जांच में जुटी हुई है. इस मामले की जांच को लेकर जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा स्टेट और सेंट्रल कमेटी गठित की गई है. गिरफ्तारी आरोपियों के कब्जे से बरामद सांपों की चीफ वेटरनिटी ऑफिसर की देखरेख मे मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस जल्द ही आरोपी राहुल यादव को कस्टडी में लेने की कोशिश कर रही है.राहुल के कस्टडी में लिए जाने के बाद नोएडा वन विभाग भी राहुल से पूछताछ करेगी. फिलहाल जांच की जा रही है. उसके बाद ही कोई आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में सप्लाई करता हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वह सांप का जहर एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी सप्लाई करता है. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT