कल जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे PM, नोएडा में जनसभा, जानें रूट डायवर्जन की डीटेल्स

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को दोपहर एक बजे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला एकमात्र राज्य बनने की दिशा में अग्रसर हो जाएगा. बता दें कि गुरुवार को आधारशिला कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी की जेवर-बुलंदशहर मार्ग पर होने वाली जनसभा के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने रूट डाइवर्जन प्लान जारी किया है.

कुछ इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, जनसभा में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहन जिन्हें जनसभा में नहीं जाना है, निम्नानुसार अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे-

1- बुलंदशहर-सिकंदराबाद से जेवर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को झाजर से जहांगीरपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा और यह यातायात जहांगीरपुर से जेवर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2- यमुना एक्सप्रेसवे, पलवल, नोएडा, जेवर, से सिकंदराबाद-बुलंदशहर की ओर जाने वाला यातायात जहांगीरपुर से झाजर होकर गुजरेगा.

3- जेवर-बुलंदशहर मार्ग स्थित सबौता तिराहा पर बैरियर लगाकर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. इसके आगे केवल जनसभा में जा रहे वाहनों को ही जाने दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

4- थोरा गांव भट्टा तिराहा पर बैरियर लगाकर कार्यक्रम स्थल की ओर भारी वाहन (बस, ट्रक आदि) का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. जनसभा में आने वाले छोटे वाहन पार्किंग P-7 में जा सकेंगे.

5- फलैदा की ओर से आकर नगला छित्तर गांव की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे फलैदा रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

क्या रहेगी पार्किंग व्यवस्था?

1- साबौता गांव की ओर से आने वाले वीआईपी वाहनों को बनवारी वास गांव में पार्किंग P-8 में पार्क कराया जाएगा.

2- बुलंदशहर-झाजर की ओर से आने वाले वीआईपी/मीडिया वाहनों को रनेहरा पुलिस चौकी के पीछे पार्किंग P-4 में पार्क कराया जाएगा.

3- विधानसभा क्षेत्र जेवर, नोएडा, दादरी (वाया यमुना एक्सप्रेसवे) की ओर से जनसभा में आने वाले वाहनों (बस/ट्रैक्टर) को सबौता तिराहा बैरियर से किशोरपुर गांव के आगे पार्किंग P-1 में पार्क कराया जाएगा.

4- विधानसभा क्षेत्र जेवर, नोएडा, दादरी (वाया यमुना एक्सप्रेसवे) की ओर से जनसभा में आने वाले वाहनों (कार/मोटर साइकिल/ट्रैक्टर) को सबौता तिराहा बैरियर से किशोरपुर गांव के आगे पार्किंग P-2 में पार्क कराया जाएगा.

5- विधानसभा क्षेत्र खुर्जा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, दादरी (वाया ककोड, झाझर) की ओर से जनसभा में आने वाले वाहनों (बस/ट्रैक्टर) को पार्किंग P-6 में पार्क कराया जाएगा.

6- विधानसभा क्षेत्र खुर्जा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, दादरी (वाया ककोड, झाझर) की ओर से जनसभा में आने वाले वाहनों (कार/मोटर साइकिल/ट्रैक्टर) को पार्किंग P-5 में पार्क कराया जाएगा.

7- खुर्जा-जेवर रोड से जनसभा में आने वाले वाहनों (कार/मोटर साइकिल/ट्रैक्टर) को थोरा भट्टा गांव तिराहा (बैरियर) से रोही रोड पर स्थित बड़ी पार्किंग P-7 में पार्क कराया जाएगा.

8- नगला छितर रोड (दयानतपुर-फलैदा रोड) पर करौली, नगला हुकमसिंह गांव से जनसभा मे आने वाले वाहनों (कार/मोटर साइकिल) को पार्किंग P-9 में पार्क कराया जाएगा.

9- मीडिया के सभी वाहन फलैदा कट से आकर करौली, नगला हुकमसिंह गांव होकर, नगला छितर गांव रोड (दयानतपुर-फलैदा रोड) पर बनी पार्किंग P-3 में पार्क होंगे.

जनसभा में काले कपड़ों पर रहेगी रोक

बता दें कि अधिकारियों ने फैसला लिया है कि पीएम मोदी की जनसभा में कोई भी व्यक्ति काला मास्क, काली टोपी और काले पकड़े पहनकर एंट्री नहीं कर सकेगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि जिले में कुछ लोग इस एयरपोर्ट को लेकर विरोध कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर हो. बताया जा रहा है कि इसलिए यह फैसला लिया गया है.

तस्वीरें: कैसा दिखेगा नोएडा में बनने वाला एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT