जेल से रिहा हुई पाकिस्तानी महिला सीमा और उसका प्रेमी सचिन, UP Tak को सुनाई अनसुनी कहानी

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्यार में अक्सर लोग सभी बंदिशों को तोड़ देते हैं. मगर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर ने प्यार में पड़कर दो देशों की सीमा ही लांघ डाली. पबजी गेम से शुरू हुई इस प्यार की हैरान कर देने वाली कहानी इस समय देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. सचिन और पाकिस्तान की रहने वाली सीमा के प्यार की इस कहानी ने सभी को चौंका दिया है.  

आपको बता दें कि सीमा और उसके प्रेमी को कोर्ट ने फिलहाल जमानत दे दी है. इसके बाद सचिन और सीमा को रिहा कर दिया गया है. सीमा के साथ उसके 4 बच्चे भी हैं. बच्चे छोटे होने की वजह से वह सभी अपनी मां के साथ ही जेल में रहे थे. इसी बीच यूपीतक की टीम ने सचिन और सीमा हैदर से खास मुलाकात की है. इस दौरान दोनों ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं.

सचिन के लिए इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सचिन और सीमा को जेल से रिहा कर दिया गया है. सचिन और सीमा हैदर घर आ गए हैं. इस दौरान सीमा ने यूपीतक की टीम से कहा, “मैं सचिन से बहुत प्यार करती हूं. अपने बच्चों के साथ भारत में ही रहना चाहती हूं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान सीमा हैदर ने ये भी बताया कि उसने सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है और वह बहुत जल्द सचिन से कोर्ट मैरिज भी कर लेगी. इस दौरान उसने पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा भी बताया है.

पाकिस्तान गई तो जान से मार डालेंगे

सीमा हैदर ने बताया, “वह साल 2019 और 2020 से ही हैदर के संपर्क में नहीं है. अब वह सिर्फ बहाने मार रहा है. अगर वह पाकिस्तान चली गई तो वहां उसे जान से मार दिया जाएगा.” सीमा ने कहा कि अगर बच्चों को पाकिस्तान जाना है तो वह जा सकते हैं. मगर मेरे बच्चे भी मेरे बिना कहीं नहीं जाएंगे.

ADVERTISEMENT

नेपाल में की थी शादी

यूपीतक से बात करते हुए सचिन ने बताया, “पबजी के जरिए मुझे सीमा से प्यार हुआ था. हम नेपाल में मिले थे और फिर हमने साथ रहने की कसम खाई थी. हमने नेपाल में शादी भी की थी. मेरे लिए सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है. अब मैं सीमा के साथ ही रहना चाहता हूं.”

क्या था मामला

आपको बता दें कि पुलिस ने पिछले दिनों नोएडा से सीमा हैदर नाम की महिला को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सीमा के साथ सचिन और सचिन के पिता को भी गिरफ्तार किया था. तब सामने आया था कि सीमा अवैध तरीके से पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आई थी और यहां वह सचिन नाम के युवक के साथ रह रही थी. तभी ये भी सामने आया था कि महिला के 4 बच्चे हैं और वह सभी को लेकर पाकिस्तान से कराची से नोएडा आई थी.

ADVERTISEMENT

पुलिस पूछताछ में पता चला था कि सीमा और सचिन एक-दूसरे से प्यार करते थे. इन दोनों को पबजी खेलते हुए प्यार हुआ था. इस मामले ने पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया था. पुलिस द्वारा हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT