सीमा हैदर की पहली शादी के सर्टिफिकेट पर जाति में लिखा है ‘रिंद मुस्लिम’, कौन होते हैं ये?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Seema Naider News: अवैध तरीके से नेपाल होते हुए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला अब पैचीदा होता जा रहा है. दिन पर दिन सीमा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. खुद एटीएस भी सीमा और उसके ग्रेटर नोएडा निवासी पति सचिन से लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच यूपी तक के हाथ सीमा की पहली शादी का मैरिज सर्टिफिकेट हाथ लगा. इसमें जो-जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसे आप आगे खबर में विस्तार से जानिए.

सीमा की पहली शादी के मैरिज सर्टिफिकेट से ये पता चला

सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद बिरादरी की मुस्लिम है. गुलाम रजा की बेटी सीमा मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की रहने वाली है. आपको बता दें कि पहली शादी की वक्त सीमा की उम्र 19-20 साल के बीच थी.

कौन होते हैं रिंद मुस्लिम?

इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार, रिंद एक बलूच जनजाति है, जो मुख्य रूप से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है. बलूच लोककथाओं के अनुसार इस जनजाति की स्थापना मीर जलाल खान के चार बेटों में से एक रिंद खान ने की थी.

क्या सीमा हैदर जासूस है?

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि जबतक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हो’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि ग्रेटर नोएडा में अपने साथी के साथ रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर एक जासूस है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीमा के पास से अबतक क्या-क्या मिला?

एटीएस की पूछताछ पर राज्य पुलिस ने कहा कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच ‘अधिकृत’ पाकिस्तानी पासपोर्ट और अधूरे नाम और पते वाला एक ‘बिना इस्तेमाल किया गया पासपोर्ट’ और एक पहचान पत्र मिला है.

साल 2020 में पहली बार संपर्क में आए थे सीमा-सचिन

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को दोनों से एटीएस की पूछताछ की जानकारी देते हुए कहा कि यह जोड़ा पहली बार 2020 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आया था. पुलिस के अनुसार, करीब 15 दिनों तक ऑनलाइन गेम खेलने के बाद उन्होंने अपने वॉट्सऐप नंबरों का आदान-प्रदान किया. पुलिस ने कहा कि सचिन और सीमा इस साल मार्च में नेपाल के काठमांडू में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले, जहां वे 10 से 17 मार्च तक एक साथ रहे. सीमा पर्यटन वीजा पर 10 मई को कराची से दुबई होते हुए नेपाल दोबारा लौटी.

ADVERTISEMENT

नेपाल में वह काठमांडू से पोखरा पहुंची और रात को रुकी. इसके बाद सीमा ने 12 मई की सुबह पोखरा से बस से रूपन्देही-खुनवा (खुनवा) सीमा से भारत में सिद्धार्थनगर जिले के रास्ते दाखिल हुई. लखनऊ और आगरा के रास्ते वह 13 मई को गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा कट पहुंची. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि सचिन ने पहले से ही रबूपुरा में एक किराये का कमरा ले लिया था, जहां वे एक साथ रहने लगे.

‘मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती’

सीमा ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और सचिन के साथ रहना चाहती है। उसने यह भी दावा किया कि उसने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT