नोएडा में अब जमीन खरीदना हुआ महंगा, वहीं भाई-बहन को प्रॉपर्टी ट्रांसफर पर मिला ये गिफ्ट
नोएडा में जमीन खरीदना अब महंगा हो गया है. रेजिडेंशियल सेक्टरों की दरों में 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है. वहीं औद्योगिक श्रेणी के…
ADVERTISEMENT
UpTak
नोएडा में जमीन खरीदना अब महंगा हो गया है. रेजिडेंशियल सेक्टरों की दरों में 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है.
वहीं औद्योगिक श्रेणी के भूखंडों कि कीमतों में 20-30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि आवासीय भवनों की दरों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
औद्योगिक श्रेणी के भूखंडों के लिए नोएडा फेस-1, फेस-3 में 20 फीसदी और फेस-2 में 30 फीसदी तक की वृद्धि की गई है.
ADVERTISEMENT
आईटी और आईटीईस के फेस-1 और फेस-3 के भूखंडों के कीमतों में 20% जबकि फेस-2 में 30% की वृद्धि की गई है.
आवासीय भूखंडों के इ श्रेणी के सेक्टरों का भू-दर 41,250 रुपए रखा गया है.
ADVERTISEMENT
वहीं ए प्लस कटेगरी के सेक्टरों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले की तरह ही 1,75,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रेट है.
भाई-बहन के बीच आवासीय भूखंडों का ट्रांसफर करने पर 2.5% ट्रांसफर चार्जेस देने का जो नियम था, उसे अब समाप्त कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT