नोएडा को मिलेगा UP का सबसे बड़ा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने में आएगा काम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कई गगनचुंबी इमारतें है. बढ़ती गर्मी के बीच कई बड़ी इमारतों में आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं. अब ऐसी बड़ी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कई गगनचुंबी इमारतें है. बढ़ती गर्मी के बीच कई बड़ी इमारतों में आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं. अब ऐसी बड़ी इमारतों में लगी आग को बुझाने के लिए बहुत जल्द नोएडा फायर विभाग को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मिलने वाला है. आइए आपको इस हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की खासियत बताते हैं.
नोएडा फायर विभाग क उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मिलने वाला है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण नोएडा फायर विभाग को सबसे बड़े हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के लिए 6-6 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
इस हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की ऊंचाई 72 मीटर की होगी. अभी तक नोएडा के पास सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म 42 मीटर का है. बहुत जल्द अब 72 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के खरीदने की प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सबसे हाइटेक सिटी नोएडा में खेतों के साथ बड़ी-बड़ी इमारतें भी है, जिनकी लम्बाई 100 मीटर तक है. गगनचुंबी इमारतों में आगजनी की घटनाओं के दौरान फायर विभाग को आग बुझाने में दिक्कत होती थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब नोएडा फायर विभाग के लिए सबसे ऊंचा 72 मीटर का हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मिल का पत्थर साबित हो सकता है.
नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बहुत जल्द सबसे बड़ा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मिल जाएगा, जिसकी ऊंचाई 72 मीटर की होगी. अभी तक सबसे ऊंचा 42 मीटर का था. इस प्लेटफॉर्म से हाई राइज बिल्डिंग में आगजनी की घटनाओं में कमी आएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT