Noida: सुपरटेक ट्विन टावर के ध्वस्त होने का समय भूलकर सो रहा था शख्स, यूं निकला बाहर
ट्विन टावर को धवस्त करने की तारीख और समय सब निश्चित हो चुका था. ये भी निश्चित हो चुका था कि एमरॉर्ल्ड कोर्ट और एटीएस…
ADVERTISEMENT
ट्विन टावर को धवस्त करने की तारीख और समय सब निश्चित हो चुका था. ये भी निश्चित हो चुका था कि एमरॉर्ल्ड कोर्ट और एटीएस सोसायटी के लोगों को रविवार सुबह 7 बजे से पहले फ्लैट खाली कर वहां से चले जाना है. वहीं जब टावर खाली हो जाने की दोहरी जांच की गई तो एक शख्स ऊपर की मंजिल में फ्लैट में सोता हुआ मिला.
बताया जा रहा है कि शख्स गहरी नींद में सो रहा था. विशेष कार्यबल के सदस्य नरेश केशवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘टावर खाली कराने की हमारी दोहरी पुष्टिकरण प्रक्रिया के चलते हमें इसके बारे में पता चला. जानकारी सामने आयी कि एक को छोड़कर सभी लोग टावर से चले गये. यह भी पता चला कि यह व्यक्ति अपार्टमेंट में गहरी नींद में सो रहा था और टावर खाली करने की समय सीमा की बात उसके दिमाग से निकल गयी थी.’’
केशवानी ने कहा, ‘‘किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उसे जगाया और उसे महज सात बजे के आसपास टावर से बाहर लाया गया.’’ उन्होंने कहा कि विशेष कार्यबल ने एक महीने तक चिंतन-मनन किया और उसने दोहरी पुष्टिकरण प्रक्रिया बनायी. उन्होंने कहा, ‘‘इसी दोहरे पुष्टिकरण प्रक्रिया के चलते ऐसा हो सका कि सो रहे व्यक्ति की पहचान हो पायी और उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.’’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि सोसाइटी के बाशिंदे शुक्रवार से ही बाहर जाने लगे थे. जिन्हें नोएडा से कहीं बाहर जाना था वे पहले ही चले गये थे और जिनकी कहीं आसपास ठहरने की योजना थी, उन्होंने रविवार सुबह तक इंतजार किया. इसी सोसाइटी में ये दोनों अवैध टावर हैं.
नोएडा में सुपरटेक के इन ट्विन टावर को रविवार को ढहा दिया गया. एक साल पहले उच्चतम न्यायालय ने अवैध रूप से बनाये गये इन टावर को गिरा देने का आदेश दिया था. एमराल्ड कोर्ट में 15 आवासीय टावर हैं और हर टावर में 44 अपार्टमेंट हैं. यहां लगभग 2500 निवासी एवं 1200 वाहन हैं.
विशेष कार्यबल में सात सदस्य थे जो सोसाइटी के ही निवासी हैं. इस एसटीएफ के अलावा सोसाइटी में हर टावर के लिए एक कप्तान भी हैं. सुबह सात बजे बच्चों एवं बुजुर्गों समेत लगभग सभी लोग सोसाइटी के विशेष कार्यबल के सुनियोजित प्रयास के तहत 15 आवासीय टावर को खाली कर चुके थे.
ADVERTISEMENT
एमराल्ड कोर्ट के गौरव मेहरोत्रा ने कार्यबल का नेतृत्व किया. हालांकि सुबह सात बजे से ठीक कुछ देर पहले एक सुरक्षागार्ड ने विशेष कार्यबल को एक टावर की ऊपरी मंजिल पर एक व्यक्ति के रह जाने की सूचना दी.
Noida twin towers demolition live: धमाके के बाद धूल के गुबार में क्यों घुसना पड़ा टीम को?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT