नोएडा: श्रीकांत फरार, पत्नी हिरासत में, घर पर बच्चों का भूखे-प्यासे रोते हुए वीडियो वायरल

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में महिला से बदसलूकी के मामले का आरोपी श्रीकांत त्यागी फिलहाल फरार चल रहा है. बता दें कि आरोपी की पत्नी समेत अबतक कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ घर मे ‘भूखे-प्यासे मां की याद में’ दो बच्चों का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों बच्चे एक महिला के साथ बैठे हैं, जो उनकी बुआ बताई जा रही है.

बच्चों की बुआ ने कही ये बात-

वायरल वीडियो में मां की याद में रोते हुए बच्चों को समझाती बुआ का आरोप है कि ‘बेल बजा-बजाकर हमें पुलिस और सोसाइटीवासियों ने परेशान किया है, साथ में बच्चों को भी डरा रखा है.’ महिला ने बताया कि ‘बीते शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे जबसे इन बच्चों की मां को पुलिस उठा कर लेकर गई है, तब से इन दोनों बच्चों ने न कुछ खाया है और न ही आराम किया है, बस रोये जा रहे हैं.’

बच्चों की बुआ ने कहा, “एक महिला को पुलिस हिरासत में 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. वो भी एक महिला है और उनके भी बच्चे हैं. ये दोनों बच्चे बिना कुछ खाये-पिये यहां बिलख रहे हैं, इनका क्या कसूर है? या इनकी मां का क्या दोष है, जो पुलिस उठाकर ले गई है.”

आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अपने घर के बाहर अवैध पेड़ लगाने को लेकर विरोध करने पर महिला के साथ अभद्रता मामले में पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. पुलिस ने करीब आधा दर्जन टीमें गठित कर त्यागी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस श्रीकांत की पत्नी, ड्राइवर, मैनेजर औऱ कजन भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मगर अब तक आरोपी त्यागी का कोई सुराग नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: महिला से बदसलूकी करने वाले फरार श्रीकांत के खिलाफ एक और FIR दर्ज, चार हिरासत में

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT