नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, परिजनों ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की छत से गिरने से हुई मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और रोड भी जाम कर दिया. आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत करवाया. मामला थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, एफएनजी के पास रहने वाले एक मृतक युवती का संतोष नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती सोमवार को अचानक छत से गिर गई. जिसके बाद युवती को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

वहीं, इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने एफएनजी चौराहे पर रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि युवती की रेप के हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने क्या बताया?

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि प्रकरण में लड़का और लड़की के आपस में परिचय होना और आपस में संबंध की बात प्रकाश में आई है. प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सभी पहलुओं की जांच करते हुए संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. लोगों को समझाकर वापस भेज दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT