नोएडा: पॉश हाउसिंग सोसायटी में महिला ने की सिक्योरिटी गार्ड्स से अभ्रदता? वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पॉश हाउसिंग सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स से कथित तौर पर अभद्रता का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पॉश हाउसिंग सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स से कथित तौर पर अभद्रता का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, यूपीतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर-46 में स्थित गार्डन ग्लोरी सोसायटी का यह मामला है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में एक महिला गार्ड्स के साथ बहस करती नजर आ रही है. वीडियो में महिला ने बहस के दौरान पहले तो गार्ड्स को धमकी दी. उसके बाद गाली-गलौज करने लगी. बताया जा रहा है कि सामान लेकर आए मिनी ट्रक को सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोक लिया था. जिसके बाद इस विवाद की शुरुआत हुई थी.
इस मामले में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने क्या बताया?
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि वीडियो में श्रेया केसरी नामक एक महिला गार्डन गैलेरिया सोसायटी के गार्ड्स के साथ अभद्रता करती दिख रही है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रकरण में वादी की तहरीर पर थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT