टीचर को नहीं पसंद थे 15 छात्रों के लंबे बाल तो खुद ही काट दिए, नोएडा के नामी स्कूल का मामला
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़े प्राइवेट स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है, जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है.…
ADVERTISEMENT
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़े प्राइवेट स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है, जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल नोएडा के एक नामी स्कूल में टीचर ने 1 दर्जन से अधिक बच्चों के बाल काट दिए. बताया जा रहा है कि टीचर छात्रों के बड़े हुए बालों को लेकर काफी नाराज थी. इस घटना के बाद छात्रों के परिजनों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
12वीं के छात्रों के काट दिए बाल
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के शांति इंटरनेशनल स्कूल से सामने आया है. आरोप है कि यहां एक टीचर ने करीब 15 छात्रों के बाल काट दिए हैं. बताया जा रहा है कि टीचर ने क्लास 12 के करीब 15 छात्रों के बालों पर ट्रिमर चलाया है. टीचर की इस हरकत से छात्रों के परिजन भड़क गए हैं और उन्होंने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद छात्रों के बाल काटने वाली टीचर सुषमा को फिलहाल स्कूल प्रशासन ने टर्मिनेट कर दिया है.
टीचर को अच्छे नहीं लगे छात्रों के बड़े हुए बाल
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल की टीचर सुषमा को बच्चों के बड़े हुए बाल अच्छे नही लगते थे. उन्होंने कई बार छात्रों को इसको लेकर चेतावनी भी दी थी. मगर छात्रों ने उनकी इस बात को अनसुना कर दिया और अपने बाल नहीं नहीं कटवाएं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जब कई दिनों तक छात्रों ने बाल नहीं कटवाए तो गुस्से में टीचर ने खुद ही छात्रों के बालों को ट्रिम कर दिया. ये देख छात्रों के परिजन भड़क गए और वह पुलिस के पास पहुंच गए. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें टर्मिनेट कर दिया. बता दें कि जिस स्कूल का ये मामला है, वह शहर का नामी स्कूल है. ऐसे में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस ने ये बताया
इस घटना पर नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया, “आज थाना एक्सप्रेसवे के संज्ञान में एक मामला सामने आया. सेक्टर 168 स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल में सुषमा नामक एक शिक्षक ने कुछ बच्चों के बाल काट दिए. घटना 5 जुलाई की है. परिजनों ने इसका विरोध किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना एक्सप्रेसवे द्वारा दोनों पक्षों का समझौता करवाया गया. स्कूल ने टीचर को टर्मिनेट कर दिया है. स्कूल प्रबंधन और परिजनों ने आपसी समझौता कर लिया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT