नोएडा में स्टैंडअप कॉमेडियन संदीप को बंदूक लिए शख्स ने रोका! फिर इस बयान ने खोली पुलिस की पोल
स्टैंड-अप कॉमेडियन संदीप शर्मा ने सोमवार को दावा किया कि रात में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने उनकी कार को बीच सड़क पर रोका, लेकिन वह किसी तरह वहां से जिंदा निकल गए.
ADVERTISEMENT
Noida News: स्टैंड-अप कॉमेडियन संदीप शर्मा (Stand up comedian Sundeep Sharma) ने सोमवार को दावा किया कि रात में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने उनकी कार को बीच सड़क पर रोका, लेकिन वह किसी तरह वहां से जिंदा निकल गए. संदीप ने बाकायदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर नोएडा पुलिस से मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने संदीप से बातचीत की और दावा किया कॉमेडियन ने बताया है कि हो सकता है उस व्यक्ति के हाथ में बंदूक की जगह मोबाइल हो. हालांकि, इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब संदीप ने पुलिस के बयान को गलत बताया और कहा कि वह मामले को गंभीरता से ले. खबर में आगे सिलसिलेवार तरीके से पूरे मामले को जानिए.
पुलिस को बयान देने से पहले खुद संदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखकर बताया था,
“हम नोएडा सेक्टर 104 में एक सुनसान सड़क पर गन पॉइंट पर थे. शो के बाद मैं और सौरभ लौट रहे थे. बीच सड़क पर एक आदमी बंदूक लिए खड़ा था. वह मुस्कुरा रहा था. उसने हमें रुकने का इशारा किया. उसी समय हमारी गाड़ी के ठीक पीछे एक SUV रुकी. वह आदमी पास आया. मेरे हाथ में फोन था. मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उस समय मुझे लगा कि फोन ही मेरा सेल्फ डिफेंस हथियार है. बाद में उस आदमी ने हमारी तरफ देखा और जाने का इशारा किया. हम वहां से जिंदा निकल गए.” संदीप ने पुलिस को कार्रवाई करने का निवेदन करते हुए कहा कि ‘शायद आप कुछ जिंदगियां बचा सकते हैं.’
So we were at gun point in the middle of a secluded road in Noida Sec 104. After the show me and @comicsaurabh were returning and a man stood in the middle of the dark road holding a gun in his hand. He was smiling and signalled us to stop, an SUV stopped right behind us, as
— Sundeep Sharma (@sundeepshawarma) December 17, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिर पुलिस ने संदीप से किया संपर्क
संदीप के पोस्ट के बाद दिन में पुलिस ने कहा कि उसने मामले की जांच शुरू की और विवरण के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन से संपर्क किया. पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसने कॉमेडी शो कार्यक्रम करने वाले संदीप शर्मा से जांच के दौरान ‘‘कथित घटना के संबंध में’’ बात की. पुलिस ने बताया कि रविवार और सोमवार की रात को कॉमेडियन नोएडा के सेक्टर-104 में एक शो के बाद गुरुग्राम जा रहे थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही वह हाजीपुर अंडरपास पार कर चौराहे से यू टर्न ले रहे थे, उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जो सूट-बूट पहने उद्योगपति जैसा लग रहा था.
संदीप से बातचीत के बाद पुलिस ने ये बताया
पुलिस ने कॉमेडियन के बयान के हवाले से बताया, “व्यक्ति अपने हाथ में मोबाइल पकड़े हुए था और अचानक वह सड़क पर मेरी कार के सामने आ गया, जिससे गाड़ी चला रहा मेरा दोस्त डर गया और उसने कार रोक दी. जब उस शख्स की हमसे नजरें मिलीं तो वह मुस्कुराया और एक तरफ चला गया और हमें आगे बढ़ने का इशारा किया.”
उन्होंने बताया कि शर्मा की कार के पीछे एक और कार आ रही थी जो उनकी कार के साथ रुकी और उनके वहां से निकलने के बाद भी वह कार वहीं खड़ी रही. उसके बाद उन्हें नहीं पता कि वह व्यक्ति और कार कहां गए. पुलिस ने कहा, “जांच के दौरान संदीप शर्मा ने ‘बंदूक’ के बारे में कहा कि वह जल्दबाजी में ठीक से नहीं देख सके और संभव है उस व्यक्ति के हाथ में मोबाइल हो.”
ADVERTISEMENT
कहानी में आया ट्विस्ट, संदीप ने पुलिस के बयान को बताया गलत
संदीप ने सोमवार देर रात X पर कहा, “मैं इस प्रतिक्रिया से असहमत हूं, कृपया इस मामले को गंभीरता से लें. ऐसा नहीं है कि हम चीजों की कल्पना कर रहे हैं.”
I disagree with this response, kindly take this matter seriously 🙏 I have posted my replies under this comment. It's not like we are imagining things. Please put lights on that stretch which is completely dark and secluded and connects to the highway 🙏 https://t.co/mMX0ewz3Rk
— Sundeep Sharma (@sundeepshawarma) December 18, 2023
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT