नोएडा में बड़ा हादसा, सोसायटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है. शहर के सेक्टर-137 में स्थित पारस टिएरा हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, महिला 8वें फ्लोर पर लिफ्ट से जा रही थी. लिफ्ट की खराबी से महिला घायल हो गई, जिसे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल मे डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. करीब 70 वर्षीय महिला की लिफ्ट की खराबी से जान गई है. थाना सेक्टर-142 की पुलिस मौके पर मौजूद है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 137 स्थित पारस टीएरा सोसायटी में शाम करीब 4 बजे टॉवर 24 के लिफ्ट का तार अचानक टूट गया. तार टूटने की वजह से सोसायटी का लिफ्ट 8वें फ्लोर से सीधा नीचे जा गिरा. इस दौरान लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला भी सवार थी, जिसकी इस हादसे में मौत हो गई.

सोसायटी के लोगो ने मेंटेनेंस को टीम को घटना की सूचना दी. जिसके बाद महिला को मेंटेनेंस टीम ने किसी तरह बाहर निकाला महिला को जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद सोसायटी के सैकड़ों निवासी नीचे सोसायटी में इकट्ठा होकर मेंटेनेंस टीम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूचना के बाद थाना सेक्टर 142 पुलिस आनन-फानन में सोसायटी में पहुंचे. पुलिस के सामने भी सोसायटी के लोगो का प्रदर्शन जारी रहा. पुलिस सोसायटी के लोगों को लगातार समझाने का प्रयास कर रही है, ताकि हंगामा शांत हो सके.

सोसायटी के निवासियों का कहना है कि करीबन साढ़े चार बजे अचानक लिफ्ट गिरने की आवाज आई थी, लेकिन तब मेंटेनेंस टीम ने कहा था कि लिफ्ट में कोई नहीं है, लेकिन बुजुर्ग महिला एक घण्टे तक लिफ्ट में फंसी रही और तड़पती रही.

जब एक महिला के बेटे ने जानकारी दी कि उनकी मां एक घण्टे से मिसिंग है. उसके बाद मेंटेनेंस टीम ने लिफ्ट से महिला को बाहर निकाला. हम लोग हजारों रुपये मेंटेनेंस के दे रहे हैं, लेकिन सोसायटी में सुविधाओं के नाम कुछ नहीं मिलता और मामला मौत तक आ गया है. बहुत दिनों से सोसायटी में बोर्ड मीटिंग करवाने के कह रहे हैं. अथॉरिटी के पास भी चले गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT