ग्रेटर नोएडा में 10 हजार से अधिक फ्लैट्स की रजिस्ट्री का रास्ता साफ, बायर्स के लिए बड़ी राहत
नोएडा के फ्लैट बायर्स को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार से नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : नोएडा के फ्लैट बायर्स को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार से नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू हो गई है. ऐसे में लंबे समय से अपने मालिकाना हक के लिए फ्लैट बायर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे थे ऐसे में होम बायर्स को बड़ी राहत मिली है. आज सेक्टर 77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में कैंप लगाकर लोगों की रजिस्ट्री की शुरुआत की गई. इस दौरान आईआईडीसी मनोज कुमार और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम मौजूद रहे. इनके द्वारा कई बायर्स को रजिस्ट्री की फाइल दी गई.
फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
बात पूरे गौतमबुद्ध नगर की करे तो जिले में 2 लाख से ज्यादा होम बायर्स हैं, जिन्होंने अलग-अलग बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीद रखा है. फ्लैट बायर्स को जैसे-तैसे करके सोसाइटी में पजेशन तो मिल गया लेकिन उन्हें फ्लैट का मालिकाना हक नहीं मिला. यानी उनके फ्लैट की रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं हो पाई. वह अपने फ्लैट में तो रह रहे थे लेकिन कागजी तौर पर फ्लैट के मालिक नहीं थे. ऐसे में अलग-अलग सोसायटी के फ्लैट बायर्स आए दिन सड़कों पर उतर कर फ्लैट रजिस्ट्री के लिए धरना प्रदर्शन करते थे. स्थानीय विधायक से लेकर संसद सभी लोगों से मुलाकात करके फ्लैट के रजिस्ट्री की मांग करते थे.
शुरू हुई रजिस्ट्री
ऐसे में उत्तर प्रदेस सरकार तक फ्लैट बायर्स की समस्या पहुंचा जिसके बाद मुख्यमंत्री ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और फ्लैट बायर्स के साथ बातचीत कर रजिस्ट्री का समाधान निकाला. जिसको लेकर अब नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू कर दी गई. आज सबसे पहले सेक्टर 77 स्तिथ एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में कैंप लगाकर रजिस्ट्री की गई. इस सोसाइटी में करीबन 100 लोगों के फ्लैट की रजिस्ट्री किया जाना है. ऐसे ही अलग-अलग बिल्डर के लगभग 10,000 फ्लैटो की रजिस्ट्री की जानी है. इसमें ऐसे सोसाइटीज भी शामिल है जिनका काम लंबे समय से रुका हुआ था. बिल्डर अपना बकाया नहीं चुका पा रहे थे. फिलहाल अब नोएडा प्राधिकरण द्वारा इन बिल्डरों को बकाया पैसों को किस्त में चुकाने की सुविधा दी गई है. ऐसे में रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है बिल्डर ने भी बकाया चुकाने के लिए हामी भरी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा
जानकारी के मुताबिक जिले के 37 बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने नोएडा प्राधिकरण को कहा है कि वह उन पर बकाया राशि के 25% तुरंत दे देंगे बाकी पैसे को किस्त में देंगे. इसी शर्त के साथ नोएडा प्राधिकरण ने सोसाइटीज में फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू की है. जिस फ्लैट बायर्स को बड़ी राहत मिली है फिलहाल मौजूदा समय में नोएडा प्राधिकरण 17 प्रोजेक्ट के 10,300 फ्लेटो की रजिस्ट्री करेगी. नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में कुल 57 ऐसी प्रोजेक्ट है. जिनका कोर्ट में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. इन बिल्डरों पर करीब 8000 करोड़ लगभग बकाया इनमें से 37 बिल्डर ने अमिताभ कांत समिति के रिपोर्ट को स्वीकार किया और बकाया राशि के 25% तुरंत देने को राजी हो गए. इसके बाद फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू हुई 20 ऐसे बिल्डर भी है जिन्होंने अभी तक सहमति नहीं दी है. वहीं रजिस्ट्री होने के बाद बायर्स खुश बायर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है.
ADVERTISEMENT