नोएडा: 16वीं मंजिल से गिरकर 11 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित अजनारा ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में 11 साल की एक बच्ची की संदिग्ध हालत में 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित अजनारा ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में 11 साल की एक बच्ची की संदिग्ध हालत में 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. हादसे की जानकारी से सोसाइटी में हड़कंप मच गया. घटना के बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लिया. पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
आपको बता दें कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित अजनारा ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में रवि शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. रवि शर्मा की 11 साल की बेटी स्नेहा थी. पुलिस को सूचना मिली कि स्नेहा 16वीं मंजिल से नीचे गिर गई है. इसके बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बच्ची की मौत किन हालात में हुई है?
ग्रेटर नोएडा के अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरने से युगांडा की महिला की मौत
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT