नोएडा: युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस कर रही जांच
गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में शुक्रवार को एक पेड़ से युवक-युवती का शव लटका मिला. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान गोरखपुर…
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में शुक्रवार को एक पेड़ से युवक-युवती का शव लटका मिला. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान गोरखपुर जिले के रविचंद्र के रूप में हुई है, जबकि युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के रूपबास बाईपास के किनारे रेलवे लाइन के पास एक पेड़ से फांसी के फंदे से युवक-युवती का शव लटका हुआ मिला. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर फॉरेंसिक और खोजी कुत्तों की टीम भी मौके पर पहुंची.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक की जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से उसकी पहचान गोरखपुर निवासी रविचंद्र के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि युवती के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
पुलिस इस मामले की जांच झूठी शान के लिए हत्या के पहलू से भी कर रही है.
नोएडा: 16वीं मंजिल से गिरकर 11 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT