नोएडा: RTI के तहत दाखिला देने में स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग लेगा ये एक्शन

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के अधिकार के तहत आरक्षित सीटों पर दाखिला देने में नोएडा के 20 नामी स्कूलों की मनमानी को देखते हुए शिक्षा विभाग उप-प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित करेगा.

गौतम बुद्ध नगर की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लेक्ष्मी ने बताया कि सूची में नाम आने के बाद भी 20 स्कूल दाखिला नहीं दे रहे हैं. इस वजह से यह जानकारी भी नहीं मिल पा रही है कि आरक्षित सीटों पर कितने छात्रों को दाखिला मिल पाया है.

उन्होंने बताया कि करीब तीन से चार हजार दाखिले हुए हैं. इसकी जांच के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की जायेगी. समिति दाखिले पर नजर रखेगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग अब तक 75 से ज्यादा स्कूलों को नोटिस जारी कर चुका है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसा आरोप है कि शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत सूची में नाम आने के बाद भी स्कूल विद्यार्थियों का दाखिला नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि वे शिक्षा विभाग के नोटिस को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आरटीई के तहत स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ स्कूलों ने ही दाखिले के संबंध में जानकारी दी है. बाकी के स्कूल आनाकानी कर रहे हैं.

नोएडा: ई-रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की ‘बारिश’ करने वाली महिला हुई अरेस्ट, सामने आई ये जानकारी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT